दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के हंगामे पर भाजपा विधायक बोले, ‘आप’ ने सदन में अपनाया गैरजिम्मेदार रवैया

नई दिल्ली, 24 फरवरी . दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हुआ. लेकिन, विपक्ष ने सीएम कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने को लेकर जोरदार हंगामा किया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा में सीएम कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी है. उन्होंने इसे दिल्ली सरकार द्वारा सिख विरोधी और दलित विरोधी एक्शन बताया. आतिशी ने इसके अलावा महिलाओं को 2500 रुपये देने के मामले पर भी दिल्ली सरकार को घेरने का प्रयास किया. विपक्ष के हंगामे और 2500 रुपये वाली योजना को लेकर भाजपा विधायकों ने न्यूज एजेंसी से बात की.

भाजपा विधायक रवि नेगी ने कहा कि 8 मार्च से पहले महिलाओं के बैंक खाते में 2500 रुपये की राशि आएगी. पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया है जो पूरा किया जाएगा.

भाजपा विधायक चंदन चौधरी ने बताया कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य सदन की कार्रवाई में खलल डालना है. लेकिन हमारा लक्ष्य जनता के हित में कार्य करना है.

भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि देखिए, कौन सी तस्वीर कहां लगनी चाहिए, ये संविधान के तहत तय मामले हैं. हमारी पार्टी न तो बाबासाहेब अंबेडकर का विरोध करती है और न ही भगत सिंह का. हम हमेशा उनके साथ चले हैं. लेकिन जिस तरह से विधानसभा में अराजकता फैलाई जा रही है, अहंकार दिखाया जा रहा है और तानाशाही व्यवहार दिखाया जा रहा है, वह अस्वीकार्य है. वे 62 से 22 पर पहुंच गए हैं, लेकिन उनका आचरण 62 जैसा ही है. आतिशी का व्यवहार बहुत गलत है.

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सदन की गरिमा को खराब किया है. दिल्ली में 10 साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया.

भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि बाबासाहेब का अपमान करने का सवाल ही नहीं उठता, हम उनका सम्मान करते हैं. अब दिल्ली के विकास का समय है.

दिल्ली सरकार में मंत्री रविंद्र इंद्रराज ने कहा कि मैं अभी सीएम हाउस के कमरे में हूं और यहां बाबासाहेब की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है. 25 फरवरी को सीएजी की रिपोर्ट आने वाली है, वे हताशा में ये दावे कर रहे हैं.

दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज दिल्ली के अंदर नया अध्याय लिखने की शुरुआत हुई है. पीएम मोदी ने इस पार्टी को आपदा का नाम दिया, वह बिल्कुल सही है. यह लोग नहीं चाहते हैं कि दिल्ली में विकास हो. यह खलल डालते रहेंगे. लेकिन, हम लोग दिल्ली के विकास के लिए प्रयासरत हैं.

विधानसभा में हंगामे को लेकर भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि सवाल अराजकता का नहीं है, सवाल ये है कि आम आदमी पार्टी की मंशा क्या है. आप अभी सत्ता से बाहर आए हैं, थोड़ा समझौता क्यों नहीं कर लेते. उन्हें सीएजी रिपोर्ट का डर है. जो 25 फरवरी को सदन के पटल पर प्रस्तुत की जाएगी.

दिल्ली विधानसभा में हंगामा पर भाजपा विधायक कुलवंत राणा ने कहा कि विपक्ष का काम हंगामा करना है, इनका व्यवहार बहुत खराब है, आप जानते हैं ये लोग किस विचारधारा को मानते हैं. आज इन्हें सहयोग करना चाहिए था और स्पीकर के चुनाव पर बधाई देनी चाहिए थी, लेकिन हंगामा किया.

भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि मनीष सिसोदिया को कम से कम सात साल की सजा मिलेगी. अभी वे पंजाब भाग रहे हैं, छिपने की जगह ढूंढ रहे हैं.

डीकेएम/