Bhopal , 25 जुलाई . Madhya Pradesh में ‘लव जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’, ‘ड्रग जिहाद’, और तस्करी जैसे मामलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान करते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इन गतिविधियों में शामिल लोगों को चुन-चुनकर पकड़ा जाएगा और उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
रामेश्वर शर्मा ने कहा, “लोगों को लग रहा था कि हम कार्रवाई में ढिलाई बरत रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हमने जानबूझकर कुछ समय तक ढील दी ताकि और अपराधियों को पकड़ा जा सके. अब और गुर्गे सामने आएंगे. चाहे Bhopal में ‘लव जिहाद’ हो, ‘लैंड जिहाद’ हो या फिर ‘ड्रग जिहाद’ हो, सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.”
उन्होंने उत्तर प्रदेश के जमालुद्दीन के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि जिसे लोग ‘बाबा’ कहते हैं, वह वास्तव में मौलाना या मुल्ला है. उसे पकड़ लिया गया है और उसी तरह Madhya Pradesh में भी ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई होगी.
उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग social media पर फोटो जारी करके भ्रम फैलाते हैं, लेकिन फोटो खिंचवाना अलग बात है. असल सवाल यह है कि अपराधी कौन हैं और उन्हें बचाने की कोशिश कौन कर रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया, “ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. Madhya Pradesh Government इन सभी को कुचलने, दबाने और नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
रामेश्वर शर्मा ने कहा, “Chief Minister डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में Madhya Pradesh Government ने ‘नशा मुक्त Madhya Pradesh’ के लिए जन जागृति अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत नशे का कारोबार करने वालों और युवाओं को नशे की लत में धकेलने वालों को पकड़ा जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “हमारी Government केवल भाषण नहीं दे रही, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्रवाई कर रही है. जो लोग India या Madhya Pradesh के बेटे-बेटियों को नशे की लत में डाल रहे हैं, उन्हें पकड़कर जेल में डाला जा रहा है.”
पीएम मोदी के सबसे ज्यादा लंबे कार्यकाल को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi को India ही नहीं, बल्कि विश्व के एकमात्र ऐसे नेता के रूप में देखा जाता है, जिनका कार्यकाल और व्यवहार दोनों अनुपम हैं. उन्होंने India के स्वाभिमान को विश्व पटल पर परचम की तरह फहराया है. जहां पहले अंग्रेज और अमेरिका जैसे देश India पर ताने कसते थे, वहीं आज उसी अमेरिका की संसद में उनके भाषण पर 60 बार सांसद खड़े हुए और 93 बार तालियां बजीं. व्हाइट हाउस में ‘वंदे मातरम’ का उद्घोष हुआ और लंदन की धरती पर लाखों लोगों ने इसे दोहराया.”
भाजपा विधायक ने अंत में कहा कि Prime Minister मोदी ने India के विकास, आर्थिक उन्नति और सैन्य शक्ति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. गगनयान और चंद्रयान जैसे मिशनों की सफलता ने India की वैज्ञानिक प्रगति को दुनिया के सामने स्थापित किया. वे न केवल Prime Minister, बल्कि ‘प्रधान सेवक’ के रूप में 24 घंटे जनसेवा में समर्पित हैं. उनके नेतृत्व में India ने नई उपलब्धियां हासिल की हैं, और उनका सपना है कि जब India 2047 में आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगा, तब India आर्थिक दृष्टि से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. उस समय India का तिरंगा विश्व में सम्मान के साथ लहराएगा, और India के सपूतों का स्वाभिमान पूरे देश में गूंजेगा.
–
वीकेयू/जीकेटी