मुंबई, 12 अप्रैल . पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को लेकर हो रहे विरोध और मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा पर भाजपा हमलावर है. महाराष्ट्र भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री राज पुरोहित ने शनिवार को हिंसा को राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित बताया.
भाजपा नेता राज पुरोहित ने कहा, “वक्फ संशोधन कानून पास हो गया. यह कानून गरीब मुसलमान के हक में है, लेकिन कुछ लोग इसे पचा नहीं पा रहे हैं. ये वही लोग हैं जो पैसे खाने का काम कर रहे थे. वक्फ संशोधन विधेयक के नाम पर धरने और प्रदर्शन कांग्रेस, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करवा रही हैं. मुर्शिदाबाद में हिंसा हो रही है जो राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित है.”
उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में चुनाव है और उसके लिए 32 प्रतिशत मुस्लिम आबादी को खुश करने के लिए (मुख्यमंत्री) ऐसा कर रही हैं. ममता बनर्जी बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को खुश कर रही हैं. कुछ लोग अमित शाह के ‘नक्सलवादमुक्त’ के नारे से दुखी हैं. इसलिए, इस प्रकार का काम कर रहे हैं. पाकिस्तान और चीन अखंड भारत को मजबूत होते हुए नहीं देखना चाहते हैं.”
तृणमूल सुप्रीमो को घेरते हुए उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी ‘मरो और मारो’ की राजनीति करती हैं. मुसलमान में भी कई प्रकार के मुसलमान होते हैं. देशभक्त मुसलमान, आतंकवादी मुसलमान और शांति पसंद मुसलमान.”
अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अखिलेश और ओवैसी भटकती आत्माएं हैं. वे लोग सिर्फ वक्फ विधेयक को लेकर मुस्लिम समुदाय के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. वक्फ संशोधन कानून से गरीब पसमांदा मुसलमान का भला होगा. अमित शाह ने यह कभी नहीं कहा कि हम मुसलमान की जमीन ले रहे हैं.”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ममता बनर्जी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा, “याद रखिए, हमने वह कानून नहीं बनाया है, जिससे बहुत से लोग नाराज हैं. यह कानून केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है. इसलिए, जवाब केंद्र सरकार से मांगा जाना चाहिए. हमने इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है – हम इस कानून का समर्थन नहीं करते हैं. यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा.”
–
एससीएच/एकेजे