![]()
करनाल, 22 नवंबर . Haryana के करनाल में यूथ कांग्रेस नेता रजत लाठर द्वारा Prime Minister Narendra Modi और Haryana के सीएम नायब सिंह सैनी के पोस्टर पर कालिख पोतने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भले ही मामले में रजत लाठर को जमानत मिल गई है, लेकिन बीजेपी नेता और कार्यकर्ता इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं. इस बीच भाजपा विधायक जगमोहन आनंद की भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
करनाल से भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि इस तरह की हरकतें कांग्रेस पार्टी के नेताओं को शोभा नहीं देती.
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि देश की जनता अब जागरूक हो चुकी है. यह प्रदर्शन करने की सभ्यता नहीं है. आप धरना कीजिए, प्रदर्शन कीजिए, वोट चोरी का आरोप में आप प्रदर्शन कर रहे हैं तो दिन-रात प्रदर्शन कीजिए, लेकिन इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देती है. व्यक्तिगत रूप से इस तरह से नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस दिन हमारे कार्यकर्ता जवाब देने पर आए इन्हें जान बचाना मुश्किल हो जाएगा.
दरअसल, करनाल में Friday को एक वीडियो social media पर वायरल हुआ था, जिसमें करनाल से कांग्रेस के ग्रामीण युवा जिला प्रधान और एक अन्य युवक Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नायब सिंह सैनी के पोस्टर पर स्प्रे से कालिख पोतते नजर आ रहे हैं. जैसे ही वीडियो social media पर वायरल हुआ, उसके बाद अलग-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी.
मामले को देखते हुए Police ने युवा प्रधान रजत लाठर और एक अन्य साथी को Saturday सुबह गिरफ्तार कर लिया था. दोपहर बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया.
युवा नेता रजत लाठर के वकील विक्रांत राठौर ने कहा कि मामला कुछ भी हो, Police को Supreme court के आदेश के अनुसार जो लीगल पावर दी है उसके अनुसार ही पालना करना बहुत जरूरी है. इस मामले में उसकी पालना बिल्कुल भी नहीं हुई है. कोर्ट ने भी दोनों की गिरफ्तारी को गलत माना है और इन्हें जमानत मिल गई है.
–
पीआईएम/वीसी