राजस्थान : तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के खिलाफ भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जयपुर कमिश्नरेट को ज्ञापन सौंपा

जयपुर, 17 मार्च . भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजने को लेकर आपत्ति जताई है. सोमवार को उन्होंने जयपुर कमिश्नरेट पहुंचकर बीजू जोसेफ को इसके लिए ज्ञापन सौंपा है.

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने न्यूज एजेंसी से कहा, जयपुर शहर में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजते हैं. इसे बजाना गलत है. कुछ जिहादी किस्म के लोग बाइकों से झुंड में निकलते हैं और पर्यटकों को परेशान करते हैं. वे अलग-अलग तरह के नारे लगाते हैं. पहले लाउडस्पीकर इसलिए बजाया जाता था कि लोगों को समय और जगह बता दी जाए, लेकिन अब सभी के पास मोबाइल, घड़ी और अन्य गैजेट्स हैं, लोगों को उनका इस्तेमाल करना चाहिए.

वक्फ संशोधन बिल को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर हो रहे प्रदर्शन को लेकर भाजपा विधायक ने कहा, “जिन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं होता, वे लोग ही ऐसे मुद्दे उठाते हैं. वक्फ बोर्ड यह बताए कि उसने समाज के लिए क्या किया? क्या उन्होंने कोई स्कूल बनाए, कोई कन्या महाविद्यालय बनाया या कोई धर्मशाला बनवाया? जनता के लिए वक्फ बोर्ड ने कुछ नहीं किया.”

मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर हो रहे विवाद पर बालमुकुंद आचार्य ने कहा, “भारत में औंरगजेब की कब्र का क्या काम है. उसे वहां से हटाकर शिवाजी महाराज की बड़ी और भव्य मूर्ति लगा देनी चाहिए.”

इससे पहले बालमुकुंद आचार्य ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर गंभीर आपत्ति जताते हुए कहा था कि लाउडस्पीकर की तेज आवाज के कारण स्कूली बच्चों और अस्पताल में रोगियों को परेशानी हो रही है. इसके अलावा, आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कहा था, इस समय हालात ऐसे हो गए हैं कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही हैं. वह उन घरों के बारे में बात कर रहे थे जहां लोग बीमार हैं, अस्पताल या स्कूल के पास लाउडस्पीकर की तेज आवाज से परेशान हो रहे हैं. परीक्षा का समय होने की वजह से भी छात्रों को पढ़ाई में बाधा आ रही है. आचार्य ने कहा कि मुझे कई शिकायतें मिली हैं कि लाउडस्पीकर की आवाज़ दिन-ब-दिन तेज हो रही है. कुछ जगहों पर तो घरों के ऊपर लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं, जो न केवल लोगों की शांति को भंग कर रहे हैं बल्कि उन्हें मानसिक और शारीरिक परेशानी का सामना भी करवा रहे हैं.

एससीएच/जीकेटी