केजरीवाल के आवास पर भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन, हिरासत में ली गई सभी

नई दिल्ली, 26 दिसंबर . भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर ‘महिला सम्मान योजना’ को धोखा बताते हुए प्रदर्शन किया. महिला कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दिल्ली में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर महिला सम्मान योजना को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने हाथों में पोस्टर लिए केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पोस्टर में लिखा गया था, “जो पंजाब को नहीं दे पाये 1000 रुपये, वो क्या देंगे दिल्ली को 2100 रुपये .”

प्रदर्शन के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों को उठाया और केजरीवाल सरकार की आलोचना की. इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को हिरासत में ले लिया.

इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की दिल्ली अध्यक्ष ऋचा पांडे ने कहा कि फर्जी तरीके से पूरे दिल्ली में वोट बटोरने के लिए अरविंद केजरीवाल द्वारा एक फर्जी योजना चलाई गई है. जिसमें कहा गया है कि 2100 रुपया महिलाओं को देंगे. दिल्ली सरकार विधानसभा चुनाव से पहले फर्जी तरीके से लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा रही है और इसके माध्यम से उनका पर्सनल डेटा इकट्ठा किया जा रहा है. यह एक षड्यंत्र है, जिसका उद्देश्य चुनावी लाभ हासिल करना है.

उन्होंने आगे कहा कि यह वही अरविंद केजरीवाल है, जिन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव में महिलाओं को एक हजार रुपया देने का वादा किया था लेकिन आज तक नहीं मिला. ऐसे में वो झूठ बोलकर फर्जी तरीके से महिलाओं का वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं. हम लोग इस पर लीगल एक्शन भी लेंगे. उन्होंने महिलाओं का अपमान किया है. उनकी पोल जनता की अदालत में खुल चुकी है.

वहीं महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष योगिता सिंह ने कहा कि आज हम लोग यहां पर अरविंद केजरीवाल की आवास के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. आज हम उनसे जवाब मांगने आए हैं कि क्या आप पैसे देंगे. उन्होंने पंजाब में भी वहां की महिलाओं से इसी तरह का वादा किया था लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया गया.

एकेएस/केआर