Bhopal , 23 अगस्त . Madhya Pradesh में कांग्रेस नेता द्वारा लाडली बहनाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भाजपा महिला मोर्चा में गुस्सा है. मोर्चा की कार्यकर्ता Saturday को सड़क पर उतरी और उन्होंने कांग्रेस कार्यालय के सामने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.
बीते दिनों और राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर ने लाडली बहनाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इस कथित बयान में उन्होंने कहा था कि लाडली बहन को बोरे में भरेंगे. इस बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता राजधानी में सड़कों पर उतरीं.
रेड क्रॉस अस्पताल से लेकर महिलाओं का यह दल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय की ओर बढ़ा. इन महिलाओं के हाथ में तख्ती और बोरे भी थे. Police ने इन प्रदर्शनकारी महिलाओं को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए हुए थे. प्रदर्शनकारी महिलाओं की मांग है कि लाडली बहनाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ पार्टी सख्त कार्रवाई करे. उनका यह बयान राज्य की महिलाओं का अपमान है.
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार ने राजगढ़ के कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खिंची के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर द्वारा दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका वक्तव्य प्रदेश Government की लाड़ली बहनों का घोर अपमान है. कांग्रेस के नेताओं का चरित्र और उनके वक्तव्य महिला विरोधी रहे हैं. कांग्रेस राज में हुए नैना साहनी, सरला मिश्रा, तंदूर कांड प्रकरण जैसे जघन्य अपराध आज भी कांग्रेस की सोच को उजागर करते हैं. यह केवल घटनाएं नहीं थीं, बल्कि उस पार्टी की महिलाओं के प्रति कुंठित मानसिकता को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और उनके परिवारजन लाड़ली बहना योजना के लाभार्थी हैं, लेकिन दूसरी ओर उन्हीं बहनों को अपमानित करने वाले बयान देते हैं. यह दोहरा चरित्र न केवल Political नैतिकता को कलंकित करता है, बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान पर सीधा प्रहार है.
भाजपा की प्रदेश महामंत्री पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है. कांग्रेस और उसके नेता जितनी जहरीली भाषा का प्रयोग करेंगे, उतना ही जनता उनसे दूरी बनाएगी. कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर ने प्रदेश Government की लाड़ली बहनों का अपमान किया, जबकि उनकी खुद की धर्मपत्नी आज भाजपा Government की लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रही हैं. उनका यह बयान घोर निंदनीय है और इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से बहनों से माफीमांगनी चाहिए. यह कांग्रेस की दोहरी मानसिकता और महिलाओं के प्रति अपमानजनक सोच को उजागर करता है.
–
एसएनपी/एएस