पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने की निंदा, राहुल गांधी से माफी की मांग

New Delhi, 3 सितंबर . बिहार में Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में Prime Minister Narendra Modi पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. Wednesday को भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने इसकी कड़ी निंदा की.

महिला मोर्चा ने इस घटना को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग की है और माफी नहीं मांगने पर विरोध प्रदर्शन और तेज करने की चेतावनी दी है.

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने इस घटना को लेकर कांग्रेस की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे देश की महिलाओं और नागरिकों की भावनाओं पर हमला करार दिया.

वनथी श्रीनिवासन ने से खास बातचीत करते हुए कहा, “Prime Minister मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं. भाजपा महिला मोर्चा इसकी कड़ी निंदा करता है. ऐसी टिप्पणियां न केवल देश की मां, बहन और बेटी का अपमान करती हैं, बल्कि हर नागरिक के मन में गुस्सा पैदा करती हैं.”

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसी भाषा का सहारा लेकर एक खतरनाक Political संस्कृति को बढ़ावा दे रही है, जो महिलाओं का अपमान करती है और भारतीय मूल्यों को कमजोर करती है.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने इस टिप्पणी के साथ देश की Political संस्कृति को निम्न स्तर पर पहुंचा दिया है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.” श्रीनिवासन ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा सभी राज्यों की राजधानियों और कई जिलों में कांग्रेस कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इस शर्मनाक कृत्य के लिए बिना शर्त माफी मांगने की मांग की.

महिला मोर्चा ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां न केवल व्यक्तिगत अपमान हैं, बल्कि देश की सांस्कृतिक मर्यादाओं पर भी प्रहार हैं. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाने का संकल्प लिया. श्रीनिवासन ने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस ने माफी नहीं मांगी, तो विरोध प्रदर्शन और तेज होंगे.

एएसएच/डीएससी