भाजपा ने हेमंत सोरेन के खिलाफ गमालियल हेम्ब्रम को बनाया प्रत्याशी

रांची, 28 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने संथाल परगना प्रमंडल की बरहेट सीट से मुख्यमंत्री झामुमो के उम्मीदवार हेमंत सोरेन के खिलाफ गमालियल हेम्ब्रम को प्रत्याशी बनाया है, जबकि धनबाद जिले की टुंडी सीट पर विकास महतो प्रत्याशी बनाए गए हैं. यह दोनों दूसरे चरण की सीटें हैं, जहां 20 नवंबर को चुनाव होना है और नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है.

भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सीट पर चुनौती देने के लिए जिस गामालियल हेम्ब्रम को प्रत्याशी बनाया है, वह 5 साल पहले सरकारी शिक्षक की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं. उन्होंने वर्ष 2019 में इसी सीट पर आजसू पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था और उन्हें करीब ढाई हजार मत हासिल हुए थे. इस चुनाव के बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.

टुंडी सीट से प्रत्याशी बनाए गए विकास महतो धनबाद जिला परिषद के सदस्य हैं. वह मुखिया ( ग्राम प्रधान) संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. एनडीए में सीट शेयरिंग के दौरान इस सीट पर आजसू पार्टी की भी दावेदारी थी. संभावना व्यक्त की जा रही थी कि आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो इस सीट पर उम्मीदवार हो सकते हैं, लेकिन अंततः यह सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में आई है.

एनडीए के तहत भारतीय जनता पार्टी राज्य की 81 में से 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आजसू पार्टी को 10, जनता दल यूनाइटेड को दो और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को एक सीट दी गई है.

बता दें कि झारखंड में दो चरणों में 13 एवं 20 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होनी है.

एसएनसी/