दिल्ली में भाजपा विधायक दल की बैठक, मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस हो सकता है खत्म

नई दिल्ली, 19 फरवरी . दिल्ली में बुधवार को शाम सात बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर फैसला किया जा सकता है.

विधायक दल की बैठक के संबंध में भाजपा नेता विनोद तावड़े, तरुण चुघ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलने राजनिवास पहुंचे थे. बताया गया कि शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अतिथियों के बारे में जानकारी देने भाजपा राजनिवास पहुंचे थे.

अभी सीएम पद को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है. कई नामों पर चर्चा चल रही है. विधायक दल की बैठक संपन्न होने के बाद जिसे मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपे जाने का फैसला किया जाएगा, वह शपथ लेगा.

बता दें, 11 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी. इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे. इन्हीं विधायकों में 3 से 4 चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे हैं.

शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा. मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, विनोद तावड़े, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शपथ ग्रहण से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया था. इस संबंध में प्रदेश कार्यालय में बैठक भी हुई थी.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में 30 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है.

एसएचके/केआर