नई दिल्ली, 19 फरवरी . दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान हो गया है. बुधवार को दिल्ली में भाजपा के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. भाजपा नेताओं ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए शालीमार बाग विधायक के चयन पर खुशी जाहिर की.
भाजपा से लोकसभा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “बहुत ही गौरव की बात है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री मेरी लोकसभा क्षेत्र से हैं. दिल्ली में हम सब पूरी ताकत से काम करेंगे. दिल्ली में भाजपा अपने एक-एक संकल्प को पूरा करेगी.”
भाजपा नेता कुलजीत सिंह चहल ने कहा, “रेखा जी का एक लंबा अनुभव है. पीएम मोदी का महिला सशक्तिकरण को लेकर जो संदेश है, दिल्ली को महिला सीएम देना उसी को दर्शाता है. उनको छात्र राजनीति, निगम और संगठन का अनुभव है. सरकार और संगठन को इसका लाभ होगा. पीएम मोदी के विकसित भारत और विकसित दिल्ली के संकल्प को लेकर हमारी नई टीम आगे बढ़ेगी.”
त्रिनगर विधानसभा के भाजपा विधायक तिलकराम गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “दिल्ली के अंदर 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनी और महिला मुख्यमंत्री बन रही है. हमारी नेता बहुत ही कर्मठ और जुझारू हैं. दिल्ली के विकास के लिए हम काम करेंगे.”
महरौली से भाजपा विधायक गजेंद्र यादव ने कहा, “भाजपा ऐसी पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर अपनी नीति बनाती है. आज विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को नेता चुना गया है. मेरी उनको ढेर सारी शुभकामनाएं हैं. वह छात्र राजनीति से यहां तक पहुंची हैं. पूरा भरोसा है कि वह दिल्ली का विकास अच्छे से करेंगी.”
विधायक करनैल सिंह ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री देकर बहुत अच्छा निर्णय लिया. मेरी भगवान से प्रार्थना है कि दिल्ली की भाजपा सरकार अच्छे से चले.”
–
एससीएच/एकेजे