भाजपा के नेता आमजन की समस्या नहीं, पाकिस्तान-चीन की बात करते हैं : प्रियंका गांधी

चिरमिरी, 2 मई . छत्तीसगढ़ के कोरबा संसदीय क्षेत्र के चिरमिरी में कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत के समर्थन में आयोजित जनसभा में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला.

उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की समस्याओं की बजाय पाकिस्तान और चीन की बातें करते हैं. छत्तीसगढ़ की अस्मिता और सम्मान को बढ़ाने के लिए कांग्रेस की ओर से की गई कोशिश को भाजपा ने पसंद नहीं किया. वर्तमान दौर में किस तरह की राजनीति हो रही है और किस तरह के नेताओं को बढ़ाया जा रहा है, यह हमारे सामने है.

उन्होंने आगे कहा कि चिरमिरी सहित अन्य क्षेत्रों में खुशहाली आए इसीलिए कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण किया था. जिसकी वजह से हजारों लोगों को रोजगार मिला. वर्तमान में मजदूर विरोधी, किसान विरोधी राजनीति चल रही है. भाजपा नेता जाति की राजनीति करते हैं और बताते है कि देश में खुशहाली और अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. दुनिया के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के भारत आने की बात करते हैं. जनता की सबसे बड़ी समस्याओं की बात मंचों पर नहीं हो रही है. इन मंचों पर जो बात होती है, वह बड़े-बड़े इवेंट की होती है, कोई जी-20 बोलता है, कोई पाकिस्तान की बात करता है, कोई चीन की बात करता है. आप जिन संघर्षों से गुजर रहे हैं, उनकी बात नहीं होती.

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में दो तरह के नेता हैं. एक जो सबसे भष्ट्र नेता हैं. उन सबको इकट्ठा करके अपनी पार्टी में ले लिया. जो दूसरी पार्टियो में भ्रष्ट थे, पहले उनके खिलाफ आरोप लगे और उन पर छापे मारे गए. उन पर दबाव डाला गया और अपनी पार्टी में ले लिया गया. जब उनकी पार्टी में आ गए तो वह पाक साफ हो गए. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई और केस नहीं हुआ. सब चुपचाप से बंद किया गया. दूसरी तरफ वे नेता हैं, जो सिर्फ हवा-हवाई बातें करते हैं. जो आपकी बात नहीं करते. वो महंगाई की बात नहीं करेंगे, जो आपकी समस्याएं हैं.

एसएनपी/एकेएस