New Delhi, 6 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिवंगत नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की छठी पुण्यतिथि पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. नेताओं ने अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सुषमा जी के योगदान को याद किया और उनके जीवन को प्रेरणादायी बताया.
Union Minister नितिन गडकरी ने सुषमा स्वराज का विनम्र अभिवादन करते हुए कहा कि वह भाजपा की वरिष्ठ नेता और पद्म विभूषण से सम्मानित थीं. उनकी स्मृति को नमन करते हुए गडकरी ने उनके कार्यों को याद किया.
Union Minister पीयूष गोयल ने सुषमा स्वराज को उनकी ओजस्वी वाणी, ज्ञान और मधुर स्वभाव के लिए याद किया. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने भारतीय राजनीति में उच्च मानदंड स्थापित किए, जो हमेशा याद रहेंगे. उनकी निष्ठा, स्पष्टता और राष्ट्र प्रथम की भावना हर भारतीय के लिए प्रेरणा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज को ओजस्वी वक्ता और प्रभावशाली नेता बताया. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज का जीवन लोक कल्याण और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित था. विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने विदेशों में बसे भारतीयों की मदद की और अपने कार्यों से हमेशा याद की जाएंगी.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुषमा स्वराज को सौम्यता और सादगी की मिसाल बताते हुए श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत के साथ अपना जीवन देश सेवा में समर्पित किया. संगठन के विस्तार और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान प्रेरणादायी है.
Union Minister और Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister शिवराज सिंह चौहान ने सुषमा स्वराज को अपनी ‘श्रद्धेय दीदी’ कहकर याद किया. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज के जाने के छह साल बाद भी उनकी मौजूदगी महसूस होती है. उनके व्यवहार में मां की ममता और बहन का प्यार झलकता था. वह अपने कार्यों और विचारों से हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी. उन्होंने उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प दोहराया.
–
एसएचके/एएस