दिल्ली: बजट से पहले भाजपा नेताओं ने जताई उम्मीद, हर वर्ग के लिए होगा खास

नई दिल्ली, 24 मार्च . दिल्ली सरकार मंगलवार को बजट पेश करेगी. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दावा किया कि इसमें संकल्प पत्र की झलक दिखेगी. आम लोगों की समस्याओं का समाधान कैसे हो इसे लेकर एक तस्वीर दिखेगी. बीजेपी नेता रमेश खन्ना, दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज और एडवोकेट संकेत गुप्ता ने इस बजट को हर वर्ग के लिए फायदेमंद बताया.

भाजपा नेता रमेश खन्ना ने से बातचीत में कहा, “यह बजट सिर्फ सत्र तक सीमित नहीं है. चुनाव के दौरान भी पार्टी ने हर वर्ग से राय ली थी कि संकल्प पत्र में क्या होना चाहिए. मुझे लगता है कि यह बजट दिल्ली के हर तबके को छूएगा. आज खीर का कार्यक्रम है, मिठास से शुरुआत होगी और हमें उम्मीद है कि यह सभी के लिए अच्छा होगा.” उनका मानना है कि यह बजट दिल्ली के लोगों के लिए सकारात्मक बदलाव लाएगा.

देवराज ने व्यापारियों की उम्मीदों को सामने रखते हुए कहा, “इस बार के बजट से हमें उम्मीदें बहुत हैं. व्यापारियों से जो सुझाव लिए गए थे, वो इसमें शामिल होंगे. बाजारों का ढांचा बेहतर होगा, सड़कें-गलियां ठीक होंगी और व्यापार बढ़ेगा. सालों बाद ऐसा बजट आ रहा है, जिसमें सरकार ने पहले लोगों की राय ली है.” उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली के बाजारों में नई जान आएगी और व्यापारी खुश हैं.

वकील संकेत गुप्ता ने युवाओं, महिलाओं और पेशेवरों की बात उठाई. उन्होंने कहा, “पहले के बजट में कभी युवा, कभी महिलाएं छूट जाते थे. लेकिन इस बार नई सरकार से सभी को उम्मीद है. हम अधिवक्ता भी चाहते हैं कि यह बजट नई शुरुआत लाए. भाजपा ने संकल्प पत्र में जो वादे किए, वो पूरे होंगे. दिल्ली के युवा, महिलाएं और व्यापारी आश्वस्त हैं कि यह सरकार उनके लिए काम करेगी. अधिवक्ताओं की पुरानी मांगें भी इस बजट में पूरी हो सकती हैं.”

एसएचके/केआर