Patna, 20 जून . Prime Minister Narendra Modi ने Friday को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में सिवान जिले के जसौली में आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 5,900 करोड़ रुपए की लागत से आवास, शहरी विकास, जल शक्ति, विद्युत और रेल से जुड़ी 28 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
इसके अलावा Prime Minister मोदी ने पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच वंदे India एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वंदे India एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर और बेतिया होते हुए चलेगी. बिहार भाजपा के नेताओं ने बिहार को मिली सौगात पर प्रसन्नता जताई है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं, तो प्रदेश को कई सौगात देते हैं. आज उन्होंने अन्य योजनाओं के साथ-साथ पाटलिपुत्र से गोरखपुर तक वंदे India एक्सप्रेस की शुरुआत की है.
उन्होंने आज के दिन को बिहार के लिए शुभ दिन बताते हुए इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. पाटलिपुत्र के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने बिहार को एक और वंदे India एक्सप्रेस दिए जाने पर पीएम मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र से गोरखपुर तक चलने वाली यह ट्रेन सुरक्षित भी है और आधुनिक भी है. इस रूट पर ऐसी कोई बड़ी सुविधा नहीं थी. इसके अलावा भी कई योजनाओं का उपहार बिहार को मिला है.
इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी के सिवान दौरे को लेकर लोगों में उत्साह अद्भुत था. लोगों में गजब का उत्साह था. लोग 10 किलोमीटर पैदल चलकर अपने पीएम को सुनने कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं की जबरदस्त भीड़ थी. यह कार्यक्रम अद्भुत था. लोगों में अपने पीएम के लिए जोश था.
बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी विकास के लिए ही जाने जाते हैं और विकास का काम सदैव करते हैं. आज फिर से पीएम मोदी ने बिहार को विकास की सौगात दी है. 5,900 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार ने सदैव विकास को ही राजनीति का आधार बनाया है और यही कारण है कि बिहार आगे बढ़ा है.
–
एमएनपी/डीएससी