संविधान दिवस पर भाजपा नेताओं ने की राहुल गांधी और कांग्रेस की आलोचना

रायपुर, 26 नवंबर . देशभर में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर तमाम लोग भारतीय संविधान के प्रति सम्मान और उसकी महत्वता को दर्शाने के मकसद से संविधान को याद कर रहे हैं. इस अवसर पर भाजपा विधायक अनुज शर्मा और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने संविधान की अहमियत पर से खास बातचीत की.

भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने से बात करते हुए कहा कि भारत का संविधान एक ऐसी ताकत है, जिसने पूरे देश को एकजुट रखा है और आज का दिन संविधान के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने का है. संविधान दिवस मनाया जा रहा है ताकि आने वाली पीढ़ी अपने संविधान को समझे और इस देश की मूल भावनाओं को जानें. यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है. मैं यह भी कहूंगा कि संविधान की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है और नियमों का पालन करना भी हमारी जिम्मेदारी है. आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बहुत धूमधाम से संविधान दिवस मनाया गया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी संविधान को लेकर बयानबाजी करते हैं. ये वही लोग हैं जिन्होंने समय-समय पर भारत के संविधान का अपमान किया है. आपातकाल लगाने वाले लोग संविधान की बात क्या करेंगे? ये लोग सिर्फ दिखावा करते हैं, ढकोसला करते हैं और राजनीति करते हैं. भारतीय जनता पार्टी संविधान का सम्मान करती है और इस देश की मूल भावना का सम्मान करती है. जब कांग्रेस संविधान पर बात करती है, तो क्या वह यह नहीं समझते कि संविधान का अपमान करने का काम उन्होंने ही किया था? यह बाबा साहब अंबेडकर का भी अपमान है. भाजपा ने हमेशा बाबा साहब का सही सम्मान किया है और आज हमने उनकी जयंती के अवसर पर पदयात्रा करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस ने हमेशा संविधान के नाम पर लोगों को छलने का काम किया है.

छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने से खास बातचीत करते हुए कहा कि संविधान दिवस पर मैं सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में संविधान दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में हमारे प्रदेश में भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हम सभी ने बड़े धूमधाम से इस दिन को मनाया. राहुल गांधी द्वारा संविधान पर सवाल उठाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति उनका दृष्टिकोण स्पष्ट नहीं है. आप जानते हैं कि कांग्रेस ने ही आपातकाल लागू किया था और उस समय के हालात को हम सब भली भांति समझते हैं.

उन्होंने कहा कि संविधान का पालन करना और उसके निर्देशों का सम्मान करना हमारा दायित्व है, हम सभी को संविधान का पालन करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है. कांग्रेस में अगर संविधान का अपमान किया जाता है, तो इसका असर बाबा साहब के सम्मान पर भी पड़ता है. हम सभी को संविधान का सम्मान करना चाहिए और इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.

पीएसके/एएस