भाजपा नेताओं ने गिरिडीह में उपद्रव प्रभावित इलाके का क‍िया दौरा, मरांडी बोले- होली खेलने वालों की टोली पर सुनियोजित तरीके से हुआ हमला

गिरिडीह, 17 मार्च . झारखंड के गिरिडीह जिले के घोड़थम्भा में 14 मार्च को होली के दिन हुई हिंसक घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी राज्य की सरकार पर हमलावर है. सोमवार को झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के कई विधायकों और नेताओं के साथ घोड़थम्भा पहुंचे और उपद्रव प्रभावित इलाके के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने इस घटना के लिए राज्य की सरकार और स्थानीय पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह किसी सुनियोजित षड्यंत्र का परिणाम है.

बाबूलाल मरांडी ने घोड़थम्भा बाजार का दौरा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि होली खेलने वालों की टोली को मस्जिद के पास से गुजरने से क्यों रोका गया? क्या मस्जिद की पास की सड़क से हिंदुओं के जाने पर प्रतिबंध है?

मरांडी ने आरोप लगाया कि मस्जिद के ऊपर से पेट्रोल बम चले, पथराव हुआ, यहां तक कि बोतलें फेंकी गईं. घटनाक्रम को देखने से ऐसा लगता है कि हेमंत सरकार के वोट बैंक वाले लोगों ने पहले से दंगे की तैयारी कर रखी थी. मरांडी ने इस घटना में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वालों के बदले होली की टोली में शामिल लोगों को ढूंढ़ कर पकड़ा गया. हेमंत सरकार की पुलिस को तो उन्हें खोजना चाहिए, जो घरों पर पथराव कर रहे थे, और दुकानों को जला रहे थे. उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों के खिलाफ की जा रही पुलिसिया कार्रवाई किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

घोड़थम्भा बाजार के दौरे में बाबूलाल मरांडी के साथ जमुआ की भाजपा विधायक मंजू कुमारी, बगोदर के भाजपा विधायक नागेंद्र महतो, बीजेपी नेता सुरेश साहू और चुन्नूकांत समेत कई नेता शामिल रहे.

मरांडी ने इस दौरे के बाद सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट में लिखा, “गिरिडीह के घोड़थम्भा में हिंदू समाज के लोगों पर हुए हमले को पूरी तैयारी के साथ सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया है. घटनाक्रम से प्रतीत होता है कि पेट्रोल बम, शीशे के बोतल, ईंट, पत्थर आदि इकट्ठे कर होली के दौरान हिंदुओं पर हमले की तैयारी पहले से कर ली गई थी. हेमंत सरकार का खुफिया तंत्र इस हमले की साजिश को भांपने में विफल रहा.”

भाजपा नेता ने आगे लिखा, “प्रशासन द्वारा हिंदू समाज के ऊपर किए जा रहे अत्याचार और दमनात्मक कार्रवाई की निंदा करता हूं. साथ ही, सरकार को चेतावनी देता हूं कि निर्दोष हिंदुओं की रिहाई करें, अन्यथा उपद्रवियों के साथ-साथ सरकार का भी होश ठिकाने लगा दिया जाएगा.”

इसके पहले रविवार की रात झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुवर दास ने भी घोड़थम्भा का दौरा किया था. उन्होंने मौके पर मौजूद अफसरों को इस घटना के लिए फटकार भी लगाई थी. रघुवर दास ने आरोप लगाया था कि पुलिस-प्रशासन इस मामले में एकतरफा कार्रवाई कर रहा है.

एसएनसी/