श्रीनगर, 27 अगस्त . जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच, बीजेपी प्रवक्ता सुनील सेठी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा और कांग्रेस के साथ इसके गठबंधन पर सवाल उठाए.
सुनील सेठी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में विदेशी ताकतों की दखलंंदाजी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले यह सब कुछ संसदीय चुनाव में भी हो चुका है. उस चुनाव को प्रभावित करने को विदेश से सोशल मीडिया हैंडलर्स का इस्तेमाल किया गया.”
उन्होंने कहा, “क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस अब विधानसभा चुनाव में विदेशी धन और ताकतों का इस्तेमाल कराना चाहती है? क्या जनता की राय उनके लिए मायने नहीं रखती है? मैं कहूंगा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस स्थिति को गंभीर बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे हम स्वीकार नहीं सकते हैं.”
इसके अलावा, उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “यह गठबंधन घाटी में अलगाववादी की भावनाओं को बढ़ाएगी. इससे घाटी में स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है.”
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होंगे और नतीजों की घोषणा चार अक्टूबर को होगी. जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर तीन चरणों- 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम चार अक्टूबर को आएंगे. चुनाव को लेकर घाटी में तैयारियों का सिलसिला जारी है.
इस बीच, बयानबाजी भी तेज है. ध्यान देने वाली बात है कि अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद घाटी में पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे लेकर लोगों में उत्साह है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल जहां अनुच्छेद 370 की जोरदार मुखालफत कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद घाटी में पैदा हुए सकारात्मक माहौल को अपने लिए एक उपलब्धि के रूप में रेखांकित करने का प्रयास कर रही है.
–
एसएचके/