जीतू पटवारी के बयान पर भड़के भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी, कहा- उन्होंने महिलाओं का अपमान किया

New Delhi, 26 अगस्त . Madhya Pradesh कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जीतू पटवारी का बयान न केवल Madhya Pradesh की महिलाओं का अपमान है, बल्कि कांग्रेस की महिला विरोधी कुत्सित मानसिकता का एक अशोभनीय उदाहरण है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने Tuesday को कहा, “विकास और संविधान विरोधी कांग्रेस का चेहरा कितना महिला विरोधी है, इसका एक अत्यंत निंदनीय उदाहरण Madhya Pradesh कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान से सामने आया है. उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh में अधिकांश महिलाएं शराब पीती हैं और सर्वाधिक शराब पीती हैं. यह बयान न केवल Madhya Pradesh की महिलाओं का अपमान है, बल्कि कांग्रेस की महिला विरोधी कुत्सित मानसिकता का एक अशोभनीय उदाहरण है.”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सोच महिलाओं के बारे में क्या है, यह तो स्वयं कांग्रेस के नेता भी जानते हैं. चाहे पूर्व कांग्रेस की नेता रहीं राधिका खेड़ा हों या प्रियंका चतुर्वेदी हों, इनके अनुभव तो आज पब्लिक डोमेन में हैं और इससे पूर्व भी कांग्रेस के अनेक नेता महिलाओं के विरुद्ध अत्यंत अशोभनीय टिप्पणियां कर चुके हैं. चाहे Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister दिग्विजय सिंह का महिलाओं के बारे में अशोभनीय बयान हो या धारीवाल का यह दावा कि राजस्थान में रेप इसलिए होते हैं क्योंकि यह ‘मर्दों वाला प्रदेश’ है, कांग्रेस बार-बार अपनी महिला विरोधी सोच को उजागर करती रही है.”

सुधांशु त्रिवेदी ने कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेता की बेटी नेहा हीरामत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कर्नाटक के गृहमंत्री का बयान था कि यह ‘दोस्ती का मामला’ था.

उन्होंने कहा, “मैं जीतू पटवारी से कहना चाहूंगा कि Madhya Pradesh वह राज्य है जिसने भाजपा के शासनकाल में सबसे पहले महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया. Madhya Pradesh में लोकल बॉडीज में 50 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया गया और वहां पर देवी अहिल्याबाई के ही नाम से महिलाओं के उत्थान के लिए पूरी एक योजना समर्पित रूप से काम कर रही है.”

एफएम/