बेंगलुरु, 14 अप्रैल . कर्नाटक में बढ़ती महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता एस. प्रकाश ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में करीब 50 वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हुई है, जो कर्नाटक की जनता पर एक भारी बोझ है.
उन्होंने कांग्रेस द्वारा केंद्र पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि आने वाले समय में महंगाई दर और बढ़ने की संभावना है, लेकिन केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर विपक्ष खुद का ही मजाक उड़ा रहा है.
महंगाई के मुद्दे पर बात करते हुए प्रकाश ने माना कि जनता पर इसका असर साफ देखा जा सकता है, लेकिन उन्होंने विपक्षी दलों की आलोचना को निराधार बताया.
वहीं, पीएनबी से पैसा लेकर फरार मेहुल चोकसी से जुड़ी ताजा कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए एस. प्रकाश ने कहा, “जहां राष्ट्रवादी सोच की सरकार होती है, वहां इस तरह के विकास होते हैं. तहव्वुर राणा के बाद अब चोकसी की बारी है. नीरव मोदी जेल में है, विजय माल्या भी लपेटे में है. मुझे पूरा विश्वास है कि ये सभी जल्द भारत लाए जाएंगे.”
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में वांछित हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. बेल्जियम की संघीय सार्वजनिक सेवा (एफपीएस) न्याय विभाग ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की कि चोकसी को 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया और अब उसे आगे की न्यायिक प्रक्रिया के लिए हिरासत में रखा गया है.
एफपीएस ने कहा, “बेल्जियम की संघीय सार्वजनिक सेवा न्याय विभाग पुष्टि करता है कि मेहुल चोकसी को 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया. उसे आगे की न्यायिक कार्यवाही के पूर्व हिरासत में रखा गया है और उनके वकीलों को इसकी जानकारी दी गई.”
मेहुल चोकसी और उसका भतीजा नीरव मोदी पीएनबी के 13,850 करोड़ रुपये के घोटाले में सीबीआई और ईडी द्वारा वांछित हैं. उन पर मुंबई के ब्रैडी हाउस ब्रांच के अधिकारियों को रिश्वत देकर फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग और फॉरेन लेटर ऑफ क्रेडिट के जरिए फ्रॉड करने का आरोप है.
–
डीएससी/