New Delhi, 6 जुलाई . Gujarat में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी को लेकर सियासी बयानबाजी तेजी हो गई है. दिल्ली के पूर्व सीएम और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया. उनके इस बयान पर अब भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए इस तरह की बातें करते हैं कि आम आदमी पार्टी को भाजपा दबाना चाहती है. कानून सभी के लिए बराबर है.
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने Sunday को समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को नजदीक से जानने वाले लोग यह समझते हैं कि वह हमेशा दूसरों पर आरोप लगाकर अपने कुकर्मों से बचना चाहते हैं. जनता द्वारा चुने गए विधायक का काम जनता की सेवा करना होता है. विधायक होने का मतलब यह नहीं कि आप तानाशाही करेंगे. जनता की सेवा के लिए चुना गया है तो सेवा करनी चाहिए. लेकिन, विधायक तो कानून को अपने हाथ में लेते हैं. समिति के सदस्यों को तय करना और नियम लागू करना Government की जिम्मेदारी है, न कि विधायकों की. हर राज्य में, समितियां Government द्वारा बनाई जाती हैं. विधायक का काम समितियां बनाना नहीं होता है.
उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल, इसलिए मैदान में उतरते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी पूरी बारात जेल में जाने वाली है. सभी के खिलाफ जांच चल रही है. जनप्रतिनिधि का मतलब ‘बॉस’ होना नहीं है. आम आदमी पार्टी के विधायक को यह समझना चाहिए.
बता दें कि डेडियापाडा तालुका पंचायत कार्यालय में आयोजित एटीवीटी संकलन समिति की बैठक में आप विधायक ने व्यापारी अक्षय जैन सहित छह सदस्यो को समिति में शामिल करने और उनके कार्यों को मंजूरी देने पर सवाल उठाया था. इस दौरान पहले दोनों पक्षों में बहस हुई और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई.
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि Gujarat में आम आदमी पार्टी के विधायक को भाजपा ने गिरफ्तार कर लिया. विसावदर उपचुनाव में ‘आप’ के हाथों मिली हार के बाद भाजपा बौखलाई हुई है, इसलिए यह सब किया गया.
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की यह भूल है कि इस तरह की गिरफ्तारियों से आम आदमी पार्टी डर जाएगी. हम डरने वाले नहीं है. Gujarat की जनता भाजपा Government से त्रस्त हो चुकी है. भाजपा के कुशासन, गुंडागर्दी और तानाशाही से परेशान हो चुके हैं. भाजपा को अब Gujarat की जनता जवाब देगी.
–
डीकेएम/एएस