सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर रोक, भाजपा नेता परिणय फुके ने सराहा

Mumbai , 29 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और विधान परिषद सदस्य परिणय फुके ने Governmentी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए social media उपयोग पर जारी नए दिशानिर्देशों की सराहना की.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कई अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा social media प्लेटफॉर्म्स, जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक का दुरुपयोग किया जा रहा था. कुछ अधिकारी Governmentी वाहन, कार्यालय, यूनिफॉर्म या आवास का इस्तेमाल कर वीडियो बनाकर social media पर शेयर करते थे, ताकि अपनी छवि को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा सकें.

उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को पिछले विधान परिषद सत्र में उठाया था, जिसके जवाब में Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने सर्कुलर जारी करने का आश्वासन दिया था. अब इस सर्कुलर के जरिए ऐसे दुरुपयोग पर रोक लगाने की पहल की गई है. यह सर्कुलर अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुचित तरीके से social media का उपयोग करने से रोकेगा. उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और Governmentी कर्मचारियों से अपील की कि यदि कोई इस सर्कुलर का उल्लंघन करता है, तो इसकी शिकायत राज्य प्रशासन से करें.

Maharashtra नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और Chief Minister देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के सवाल पर फुके ने कहा कि इसमें कुछ नया नहीं है. Chief Minister फडणवीस Maharashtra के सभी दलों के नेताओं से मिलते हैं और सभी के लिए काम करते हैं. यह एक सामान्य प्रक्रिया है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी मुलाकातें राज्य के हित में होती हैं और इन्हें Political दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए. वहीं, उन्होंने इस सर्कुलर को Governmentी कामकाज में पारदर्शिता और अनुशासन बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने सभी से इसका पालन करने और social media का जिम्मेदारी से उपयोग करने की अपील की, ताकि Governmentी संसाधनों का दुरुपयोग रोका जा सके.

एसएचके/एबीएम