जौनपुर, 8 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बाद उदित राज की तरफ से सवाल किए जाने पर भाजपा हमलावर है. गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता कृपा शंकर सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा.
भाजपा नेता कृपा शंकर सिंह ने कहा, “मूर्ख बोलने के बाद सोचते हैं और विद्वान बोलने से पहले. खासकर जो भी लोग भारत में रह रहे हैं, अगर वे भारत की सेना पर अविश्वास जताते हैं और उनके प्रति शंका व्यक्त करते हैं, तो मैं उनके लिए यही कह सकता हूं कि वे हिंदुस्तानी नहीं हो सकते. सिंदूर, हमारे देश की संस्कृति और सभ्यता है. इस सभ्यता के तहत पीएम मोदी के दिमाग में आया कि हमारी बेटियों का सिंदूर उजड़ गया है और इसलिए उन्होंने सैन्य कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखने का प्रस्ताव रखा, सेना के सभी लोगों ने उसे माना.”
उन्होंने कहा, “अमित शाह ने आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारने की बात कही थी, ऐसे में चुन-चुन कर उन्हें निशाना बनाया गया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि छेड़ोगे तो छोड़ूंगा नहीं और पीएम मोदी ने आतंकवाद को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. हमने देखा कि आतंकवादियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया. अब हिंदुस्तानियों के दिल को ठंडक मिली. लोगों ने पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया.”
उन्होंने कहा, “मैं इस सैन्य कार्रवाई को लंका दहन मानता हूं. ऐसे में लंका दहन अभी झांकी है, रावण अभी बाकी है. पाकिस्तान में आतंकवाद उनकी सरकार है. आतंकवादियों से उनकी सरकार का काम चलता है. इस देश का इतिहास रहा है कि जब देवताओं पर राक्षस हमला करते थे, तो कोई न कोई देवी नरचंडी बनकर आती थी और उनका सर्वनाश करती थी. कल हमने देखा कि सेना की दो हमारी बहनों ने ललकारा है. भारती की तीनों सेना के जवानों को मैं सेल्यूट करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनके जीवन में खुशियां रहें.”
–
एससीएच/डीएससी