भाजपा नेता कालिया का खुलासा, आरोपी ने बुर्का पहनकर दिया था घटना को अंजाम!

जालंधर, 9 अप्रैल . पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले को लेकर लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने इस घटना के संबंध में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

इसी बीच बुधवार को प्रताप सिंह बाजवा के भाई और भाजपा नेता फतेह सिंह बाजवा कालिया के घर उनका हालचाल जानने पहुंचे, जहां उन्होंने घटना को लेकर बातचीत की और प्रशासन पर सवाल खड़े किए.

इस दौरान घटना को लेकर मनोरंजन कालिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा किया है कि आरोपी का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें उसने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं, जो बुर्का जैसे लग रहे हैं. पहले वह ई-रिक्शा में आगे बैठा हुआ था और उसके बाद वह बैग लेकर ई-रिक्शा में पीछे बैठ जाता है. इसके बाद पता चला कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद तीन घंटे जालंधर में ही रहा. आरोपी ने दोमोरिया पुल के पास कपड़े बदले थे.

मनोरंजन कालिया ने कहा कि आरोपी का घटना को अंजाम देने के बाद तीन घंटे तक घूमते रहना चिंता का विषय है. उन्होंने पुलिस की देरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में देरी के कारणों का जवाब केवल उच्च अधिकारी ही दे सकते हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ग्रेनेड हमले के पीछे की वजह क्या थी.

कालिया का मानना है कि कनाडा में कुछ यूट्यूब चैनल सक्रिय हुए हैं और ई-मेल भी भेजे गए हैं, लेकिन असल तथ्य जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएंगे. वहीं, हमले में किसी ऐप के इस्तेमाल की बात पर कालिया ने कहा कि इसकी जांच चल रही है. केंद्र की एजेंसियां इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं, जिसके चलते अब एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के अनुसार, मनोरंजन कालिया की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने अतिरिक्त गनमैन उपलब्ध कराए गए हैं.

एफजेड/