बीजेपी नेता हर्ष मल्होत्रा कांग्रेस-आप के बीच जारी गठबंधन की चर्चाओं के बीच बोले, ये झूठे लोगों का गठबंधन है

नई दिल्ली, 9 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्र सरकार में मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जारी गठबंधन की चर्चाओं को लेकर सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने के साथ बातचीत में बताया कि अगर यह गठबंधन हरियाणा में होता है तो यह झूठे लोगों का गठबंधन होगा.

उन्होंने कहा, “यह झूठे लोगों का झूठा गठबंधन है. यह होने के बाद भी फेल ही होगा. यह लोग कोई काम नहीं करते हैं, ना ही जनता के लिए और ना ही खुद के लिए, इसलिए यह गठबंधन फेल होना ही है. इन्हें जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है.”

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चा जोरों पर है. आम आदमी पार्टी हरियाणा में कांग्रेस से 10 सीटों की मांग कर रही है, लेकिन कांग्रेस का दो टूक कहना है कि 5 से ज्यादा सीटें नहीं दी जा सकती है. इस विषय पर दोनों पार्टियों के बीच चर्चा जारी है. वहीं, बीजेपी दोनों पार्टियों पर लगातार हमला बोल रही है. बीजेपी का कहना है कि यह दोनों दल आपस में गठबंधन करके जनता के हितों पर कुठाराघात करने वाली है. यही नहीं, इन्हें जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है, इन्हें सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक फायदा अर्जित करने से मतलब है.

इस सबके बीच 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से आज 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है.

बता दें, हरियाणा में पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा आठ अक्टूबर को होगी. वहीं, नामांकन की प्रक्रिया पांच सितंबर से शुरू हो चुकी है और 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 16 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

हरियाणा में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कुल 20,429 पोलिंग स्टेशन होंगे. ये पोलिंग बूथ 10,495 लोकेशन पर होंगे. इनमें 7,132 पोलिंग बूथ शहरी क्षेत्रों में होंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में 13,497 पोलिंग केंद्र होंगे. चुनाव आयोग ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर औसतन 977 वोटर हैं.

एसएचके/जीकेटी