चेन्नई, 15 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एच. राजा ने विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) पार्टी के नेता एझिल मारन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा नेता ने चेन्नई के पुलिस आयुक्त को एक औपचारिक शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है. राजा ने मांग की है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
अपनी शिकायत में एच. राजा ने कहा कि एझिल मारन के पत्र में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया गया है और इसमें कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हत्या की धमकी दी गई है.
राजा के अनुसार, पत्र में कहा गया है कि जब प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह अगली बार तमिलनाडु आएंगे, तो उनके खिलाफ “देसी बम” का इस्तेमाल किया जाएगा. इस धमकी में तमिलनाडु के पूर्व भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई और खुद एच. राजा को भी चुनौती दी गई है.
राजा ने पत्र को न सिर्फ व्यक्तिगत हमला करार दिया है, बल्कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर बैठे नेताओं के खिलाफ एक गंभीर देशद्रोही कृत्य बताया है.
भाजपा नेता ने अपनी शिकायत में लिखा, “यह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ गंभीर धमकी है, जो हमारे राष्ट्र के लोकतांत्रिक ताने-बाने के लिए खतरा है.”
भाजपा नेता राजा ने चेन्नई पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने मांग की कि एझिल मारन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की उचित धाराओं, खासकर आपराधिक धमकी और देशद्रोह के तहत First Information Report दर्ज की जाए.
इसके अलावा, राजा ने मामले की विस्तृत जांच की मांग की और सुरक्षा व्यवस्था का अनुरोध किया.
एच. राजा ने यह भी दावा किया कि उनके पास धमकी भरे पत्र की मूल प्रति मौजूद है, जिसे वह सबूत के तौर पर देने को तैयार हैं. उन्होंने राष्ट्रीय नेताओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई और एहतियाती उपायों की मांग की, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो.
–
डीसीएच/केआर