महाराष्ट्र: नंदुरबार में बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान, भाजपा नेता ने की तत्काल मुआवजे की मांग

नंदुरबार, 14 जून . Maharashtra के नंदुरबार जिले में अप्रैल और मई में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. प्याज, चना, पपीता और केले जैसी फसलों को व्यापक नुकसान हुआ, साथ ही कई घर भी ढह गए. इस आपदा से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

जिला प्रशासन ने तत्काल पंचनामा कर नुकसान का आकलन किया और विस्तृत रिपोर्ट राज्य Government को सौंप दी है. रिपोर्ट के आधार पर भाजपा महासचिव विजय चौधरी ने राज्य Government से तत्काल मुआवजे की मांग की है.

चौधरी ने कहा, “बेमौसम बारिश ने नंदुरबार के किसानों को गहरे संकट में डाल दिया है. फसलों के साथ-साथ कई किसानों के घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रशासन ने Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के निर्देशानुसार सर्वे पूरा कर लिया है. हमारी मांग है कि Government तुरंत प्रभावित किसानों को सहायता राशि प्रदान करे.”

उन्होंने विश्वास जताया कि Chief Minister देवेंद्र फडणवीस इस संकट में किसानों का साथ देंगे क्योंकि वे हमेशा किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील रहे हैं. उन्होंने कहा कि Chief Minister देवेंद्र फडणवीस हमारे किसान भाइयों के प्रति अतिसंवेदनशील हैं, वे किसानों की समस्या, उनके दुख-दर्द को अच्छी तरह से जानते हैं. उनसे मेरी मांग है कि जो हमारे किसान भाई हैं, जिनकी फसल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सुनिश्चित की जाए. मुझे विश्वास है कि Chief Minister देवेंद्र फडणवीस किसानों को उनकी फसल के नुकसान का मुआवजा जरूर देंगे, जिससे हमारे किसान भाइयों को राहत मिलेगी. महायुति Government हमेशा किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.

नंदुरबार जिले में बेमौसम बारिश ने खेती पर निर्भर किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है. प्याज और चने की प्रमुख फसलों के साथ-साथ पपीता और केले की खेती भी प्रभावित हुई है. कई किसानों का कहना है कि उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई, जिससे कर्ज का बोझ और बढ़ गया है. स्थानीय प्रशासन ने नुकसान का जायजा लेने के लिए तहसील स्तर पर टीमें गठित की थीं, जिन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आकलन किया. प्रशासन की रिपोर्ट में फसलों, घरों और अन्य संपत्तियों को हुए नुकसान का विस्तृत ब्योरा शामिल है.

एकेएस/केआर