नई दिल्ली, 3 मई . लोकसभा सांसद एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने पर भाजपा हमलावर है. दिल्ली के भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उन्हें देश का गद्दार करार दिया है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद सबकी नजर सरकार की कार्रवाई पर है. इसी बीच, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को सरकार से 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे, जिस पर भाजपा हमलावर है.
नवीन कुमार जिंदल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर चरणजीत सिंह चन्नी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “अभी सेना का मनोबल बढ़ाने का समय है, लेकिन कांग्रेस नेता चन्नी को देखिए… फिर सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं. ये देश के गद्दार हैं. पाकिस्तान खुद मान चुका है कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी.”
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ‘एक्स’ पर लिखा, “अभी कांग्रेस (कार्य समिति) की मीटिंग के बाद वरिष्ठ नेता चरणजीत चन्नी भारत सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक को झूठ बता रहे हैं. जिस हिंदू का खून ना खौले, खून नहीं वो पानी है, भारत के जो काम ना आए, बेकार जवानी है.”
उल्लेखनीय है कि चरणजीत सिंह चन्नी ने यहां कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कहा, “हमारे देश में कोई बम गिरे तो पता नहीं चलेगा? कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया, कुछ नहीं हुआ. कहीं नहीं दिखे सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को नहीं पता चला.”
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं तो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत हमेशा मांगता रहा हूं.”
पहलगाम हमले के बारे में चरणजीत सिंह चन्नी ने मांग की कि सरकार हमला करने वालों का पता लगाए और उन्हें सजा दे. उन्होंने कहा कि आज देश के लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की जरूरत है.
–
एससीएच/एकेजे