आवास पर हुई गोलीबारी के बाद भाजपा नेता अर्जुन सिंह बोले, ‘मेरे लिए यह नई बात नहीं’

बैरकपुर, 27 मार्च . पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता अर्जुन सिंह के आवास के बाहर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने बम फेंके और गोलीबारी की. इस घटना में एक युवक को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. यह जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस ने कहा है क‍ि इस घटना के पीछे जो भी लोग होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना पर भाजपा नेता अर्जुन सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा है कि यह घटना उनके लिए कोई नहीं बात नहीं है. उन्हें आभास था कि ऐसा होगा.

इस घटना के बाद बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अर्जुन सिंह को नोटिस भेजा गया. नोटिस पर भाजपा नेता ने न्यूज एजेंसी से बात की. उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे हाजिर होने के लिए मुझे सुबह 4 बजे नोटिस दिया जाता है. मैं इस मामले को हाईकोर्ट में लेकर जाऊंगा. भारत में जितने भी जिहादी हैं, वे भाजपा के खिलाफ हैं. पुलिस ने मेरे नाम से एफआईआर जरूर किया है. लेकिन, यह केस टिक नहीं पाएगा. मैं भी सर्च कर रहा हूं कि किसने गोली चलाई.

सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, कुछ मिनट पहले ही मेरे कार्यालय-सह-निवास मजदूर भवन को टीएमसी के गुंडों और जिहादियों ने निशाना बनाया और यह सब बैरकपुर पुलिस के संरक्षण में हुआ. स्थानीय पार्षद के बेटे और एनआईए मामलों में आरोपी नमित सिंह के नेतृत्व में गुंडों ने बीएल नंबर 17 की गली में दो गोलियां चलाईं और मेघना मिल गेट और जगतदल बाजार के बीच पांच राउंड गोलियां चलाईं. इसी समय, दर्जनों हथियारबंद अपराधी खुलेआम घूम रहे थे और इलाके में आतंक मचा रहे थे और बीएल नंबर 16 में मेरे दूसरे घर पर बम फेंके. मेरे कार्यालय-सह-निवास पर पिछले हमलों के बावजूद, पुलिस ने ऐसे अपराधियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है.

टीएमसी नेता ये सब इसलिए कर रहे हैं, ताकि मैं ममता बनर्जी और उनकी पार्टी की तुष्टीकरण की राजनीति के खिलाफ आवाज न उठाऊं, लेकिन मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि मुझे इन अपराधियों की परवाह नहीं है. मैं टीएमसी के खिलाफ अपनी लड़ाई तब तक जारी रखूंगा जब तक कि वह पश्चिम बंगाल की सत्ता से बाहर नहीं हो जाती.

डीकेएम/