भाजपा नेता अलका गुर्जर ने कहा, ‘दिल्ली में प्रदूषण के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार’

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर . भाजपा नेता अलका गुर्जर ने रविवार को से बातचीत की. उन्होंने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि पड़ोसी राज्यों की भाजपा की सरकारें प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की आदत है खुद की गलतियों के लिए दूसरे को जिम्मेदार बताते हैं. दिल्ली के अंदर स्मॉग टावर बनाया गया था. लेकिन, टावर काम नहीं कर रहा है. दिल्ली सरकार ने 10 साल अगर ईमानदारी से काम किया होता तो प्रदूषण की समस्या, गंदे पानी की समस्या, बिजली की समस्या, सड़कें सभी ठीक हो जातीं. लेकिन, इनकी नीति यह सब कार्य करने की नहीं थी. इसी वजह से दिल्ली में लोग समस्याओं से परेशान हैं.

दिल्ली सरकार का दावा है कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो गरीब कल्याण की योजनाएं बंद हो जाएंगी. इस पर भाजपा नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद गरीब कल्याण की योजनाएं शुरू की गईं. अरविंद केजरीवाल तो जनता को बरगला कर वोट लेते हैं जबकि प्रधानमंत्री अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचा रहे हैं, उन्हें मुख्यधारा में ला रहे हैं, जिससे वह भी देश के विकास की भागीदारी में योगदान दे सकें. आम आदमी पार्टी सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है.”

उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा अंतर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल में. मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए काम कर रही है. हम इसी धारणा के अनुरूप काम करते रहेंगे.

सरदार पटेल की जयंती पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “सरदार पटेल ने देश को एक करने में बहुत बड़ा योगदान दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विदेशों में देश का परचम लहराने के साथ ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ गरीबों तक वे सुविधाएं पहुंचा रहे हैं जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर हम सभी आगे बढ़ रहे हैं.

डीकेएम/एकेजे