नई दिल्ली, 15 जून . भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के बाद अब कर्नाटक में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा ने कांग्रेस के सिद्धांत की तुलना हाथी के दांत से करते हुए आरोप लगाया कि कर्नाटक राज्य को दिवालिया बनाने के बाद अब कांग्रेस की सरकार अपनी नीतियों के लिए ‘जजिया’ लगा रही है.
भाजपा ने कांग्रेस के साथ ही पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन का मतलब आम आदमी को लूटना है.
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के फैसले को किसान और आम आदमी विरोधी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस महंगाई की शिकायत करती रहती है लेकिन अपने ही राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा देती है. हिमाचल प्रदेश के बाद अब कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल की कीमत को बढ़ा दिया गया.
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक में डीजल की कीमतों में 3.50 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है और राज्य सरकार द्वारा ईंधन पर बिक्री कर बढ़ाने के फैसले के बाद पेट्रोल की कीमतों में भी 3 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है जिसकी वजह से कीमतों में भारी वृद्धि हुई है.
पूनावाला ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी में कई बार कटौती कर आम जनता को राहत दी जाए, गैस सिलेंडर सस्ते किए जाएं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस है जो कर्नाटक को दिवालिया बनाने के बाद अब अपनी नीतियों के लिए जजिया लगा रही है.
कांग्रेस के सिद्धांत की तुलना हाथी के दांत से करते हुए उन्होंने कहा कि हाथी के दांत और कांग्रेस के सिद्धांत, खाने के लिए अलग हैं और दिखाने के लिए अलग हैं.
शहजाद पूनावाला ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर बिजली के दाम बढ़ाने का भी आरोप लगाते हुए आप की जमकर आलोचना की और कहा कि इंडी गठबंधन का मतलब आम आदमी को लूटना है.
–
एसटीपी/