धर्म के नाम पर समाज को बांट रही भाजपा : कुणाल घोष

कोलकाता, 31 मार्च . तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा हिंदू धर्म के नाम पर समाज में भेदभाव और दंगा फैलाने की राजनीति कर रही है. उन्होंने ममता बनर्जी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा का धर्म दंगे कराने वाला है.

कुणाल घोष ने कहा, “ममता दीदी ने जो कहा, वह एकदम सही कहा. भाजपा झूठा नैरेटिव गढ़ रही है. हम स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस के हिंदू धर्म में विश्वास रखते हैं, लेकिन भाजपा हिंदू धर्म के नाम पर समाज को बांटने और वोट मार्केटिंग करने में लगी हुई है. हम ऐसे विभाजनकारी एजेंडे का समर्थन नहीं कर सकते.”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान पर कि ‘बंगाल में हम अकेले ही काफी हैं, राम और वाम ने मिलकर मेरा ऑक्सफोर्ड का भाषण बाधित करने की कोशिश की’, कुणाल घोष ने कहा, “बिल्कुल सही बात है. भाजपा को बंगाल में किसने रोका? सिर्फ ममता दीदी और टीएमसी ने. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के नतीजे देख लीजिए. राम (भाजपा) और वाम (वाम दल) ने मिलकर वोट काटने की राजनीति की, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया. ऑक्सफोर्ड में ममता दीदी को डिस्टर्ब करने की जो साजिश थी, वह भी विफल हो गई. बंगाल में टीएमसी पूरी तरह सक्षम है.”

भाजपा नेता दिलीप घोष के बयान कि ‘हम जुलूस में हथियार लेकर निकलेंगे, क्योंकि हमें पुलिस पर भरोसा नहीं है’ पर कुणाल घोष ने कहा, “दिलीप घोष का असली मकसद खुद को हाईलाइट करना है. उन्हें पहले प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया, फिर नेशनल वाइस प्रेसिडेंट के पद से भी हटा दिया गया. अब वह खुद को दिल्ली के नेताओं की नजर में लाने के लिए ऐसे विवादित बयान दे रहे हैं.”

अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती के हिंदुत्व पर दिए गए बयान पर तंज कसते हुए कुणाल घोष ने कहा, “पहले वह तय कर लें कि आने वाले दिनों में भी वह भाजपा में रहेंगे या नहीं, फिर मैं उनकी बातों पर टिप्पणी करूंगा.”

भाजपा के सोशल मीडिया प्रचार ‘पश्चिम बंगाल में पाकिस्तान से ज्यादा मस्जिद हैं और यहां की जनसंख्या संरचना बदल रही है’ पर कुणाल घोष ने जवाब दिया, “हम रोटी, कपड़ा और मकान की राजनीति करते हैं, लेकिन भाजपा असली मुद्दों से भटकाने के लिए इस तरह की बातें फैला रही है. यहां 30 प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी है, तो जाहिर सी बात है कि मस्जिदें भी होंगी, चर्च भी होंगे और मंदिर भी होंगे.”

कुणाल घोष ने स्पष्ट किया कि कोई विवाद की बात नहीं है, जो भी रैली मुख्य मार्गों से निकलनी है, वह कानून के अनुसार निकाली जाएगी. साथ ही, भाजपा नेता सुकांत मजूमदार के बयान कि ‘तुष्टिकरण की राजनीति में बम और टीएमसी एक साथ हैं’ पर कुणाल घोष ने पलटवार किया, “यह सब बेकार की बातें हैं. वह सिर्फ अपने अध्यक्ष पद को बचाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं.”

डीएससी/एबीएम