पटना, 19 जुलाई . कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने Saturday को यहां कहा कि भाजपा, जदयू की सरकार ने पिछले कई सालों से युवाओं को नौकरी नहीं दी, सिर्फ झूठी दिलासा और जुमले दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब यहां के युवाओं की आशा कांग्रेस बनी है.
दरअसल, बिहार युवक कांग्रेस ने पटना के ज्ञान भवन में महा रोजगार मेले का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. कांग्रेस का दावा है कि रोजगार मेले में लगभग 48,000 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, लगभग 20,000 से ज्यादा युवाओं के इंटरव्यू हुए और लगभग 7,000 से ज्यादा युवाओं को हाथों-हाथ जॉब लेटर मिले.
इसके साथ ही, कई युवाओं को कंपनियों के एचआर द्वारा दूसरे राउंड के लिए भी आमंत्रित किया गया है. बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि पटना में आयोजित ‘महा रोजगार मेले’ में भारी संख्या में युवा जुटे हैं. इन हजारों मेहनती युवाओं की उम्मीद कांग्रेस से है. हम उनके सपनों को साकार करने की राह आसान कर उन्हें नौकरियां दिलवा रहे हैं. बिहार में बेरोजगारी सिर्फ़ एक आंकड़ा नहीं, एक लंबा इंतज़ार है, जो आज पटना के ज्ञान भवन में उमड़ी इस भीड़ में साफ दिखता है.
उन्होंने कहा कि जब डबल इंजन सरकार ने नौकरियों के रास्ते बंद कर दिए, तब युवा कांग्रेस ने बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए उम्मीद का दरवाज़ा खोला है. इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि जिन युवाओं को नौकरी मिल रही है, वो सिर्फ़ उनकी जीत नहीं है, वे हमारे लिए भी प्रेरणा हैं. भाजपा पिछले 20 साल से बिहार में, 11 साल से केंद्र में सत्ता में है, पर बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ नहीं किया. विपक्ष में होने के बावजूद युवा कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की प्रेरणा लेकर बिहार के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करा रही है. अगर नियत साफ हो, तो सब हासिल किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार में पूरी तरह विफल है. नीतीश कुमार के बीमार होने के बाद से बिहार सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही है. डबल इंजन की रिमोट कंट्रोल सरकार में युवाओं को तो नहीं, पर अपराधियों को जरूर रोजगार मिल गया है. आए दिन बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है. अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
–
एमएनपी/एएस