बिहार दिवस पर भाजपा, जदयू और राजद के नेताओं ने दी बधाई

पटना, 22 मार्च . बिहार के स्थापना दिवस पर पटना सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. बिहार दिवस के मौके पर सभी दलों के नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने बिहार दिवस के अवसर पर पूरे बिहारवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार दिवस मनाया जा रहा है. हम लोग भी बिहार आए हैं और पूरे बिहार, देश में, दुनिया में जहां भी बिहार के लोग हैं, सबको शुभकामनाएं देते हैं.

बिहार के मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार के सभी लोगों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं हैं. बिहार के गौरवशाली अतीत के साथ-साथ बढ़ते बिहार की गौरवगाथा को दुनिया तक पहुंचाएंगे. जो बिहार नहीं आए हैं, उन्हें भी आमंत्रित करेंगे कि बिहार आइए.

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार दिवस की लोगों को शुभकामना देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ज्ञान, अध्यात्म, संस्कृति, सभ्यता, संस्कार और समृद्ध परंपराओं की भूमि बिहार के 113वें स्थापना_दिवस पर सभी बिहारवासियों को अनंत शुभकामनाएं. भगवान बुद्ध और महावीर की तपोस्थली, बिहार ने अपने ज्ञान, दर्शन और अध्यात्म के प्रकाश से पूरे विश्व को आलोकित किया है. बिहार, निरंतर प्रगति और समृद्धि के पथ पर बढ़ता रहे, यही कामना है. ज्ञान और संस्कृति का है आधार, ऐसा है हमारा बिहार.”

बिहार दिवस पर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार दिवस के अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार भारत के अस्तित्व का हिस्सा है, हमारी पहचान और हमारी जान है. बिहार विभिन्न धर्मों की उद्गमस्थली, महापुरुषों की जन्मस्थली, लोकतंत्र की जननी, वीरों की कर्मभूमि, गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत, ज्ञान, सद्भावना, कर्म, संस्कृति और समता की पावन धरा है.”

उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे पुरखों के बलिदान, पराक्रम एवं योगदान को नमन करने के साथ-साथ उन्हें श्रद्धांजलि देने का सुअवसर प्रदान करता है. साथ ही यह हमें आत्म अवलोकन करने तथा नई रूपरेखा तैयार कर नए संकल्प, नई ऊर्जा और स्फूर्ति से आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है.

उन्होंने आगे लिखा, “आइए हम सब मिलकर आपसी विश्वास, प्रेम, भाईचारे, सामाजिक एवं धार्मिक सद्भाव के साथ बिहार की उन्नति, प्रगति, विकास और समृद्धि में निरंतर योगदान करते हुए बिहार के गौरव को आगे बढ़ाएं. सभी बिहार के गौरवशाली इतिहास, प्रगतिशील वर्तमान के साथ-साथ बिहार के सुनहरे भविष्य के लिए मिलकर कार्य करें. हम सब युवाओं को मिलकर युवाओं की सबसे अधिक आबादी वाले बिहार का नवनिर्माण कर देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाना है.”

एमएनपी/एएस