भाजपा फैला रही नफरत, देश में अघोषित आपातकाल : गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर, 30 जुलाई . राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गोविंद सिंह डोटासरा ने चार साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कांग्रेस मुख्यालय पर डोटासरा का सम्मान किया.

इस दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. भाजपा सरकार के मंत्री सदन में सवालों के जवाब तक नहीं दे पाते हैं. मुख्यमंत्री सदन में केवल अपनी शक्ल दिखाने आते हैं. जब वे सदन में आएंगे ही नहीं, तो कैसे पता चलेगा कि हो क्या रहा है?

डोटासरा ने कहा कि जिस दिन मुख्यमंत्री को जवाब देना होता है. उसी दिन वे सदन में आते हैं. क्या वे सदन से बड़े हो गए? सदन के नेता कभी सदन में आए ही नहीं, तो वे किस बात के नेता हैं. वे कभी सदन में आते ही नहीं, तो कैसे पता चलेगा कि उनका मंत्री कैसे जवाब दे रहा है. प्रतिपक्ष क्या सवाल कर रहा है. कैसे पता चलेगा कि बजट में क्या कमी-खामी रह गई है. ये अंतर्यामी हैं, जो बाहर बैठकर सब पता कर लेंगे.

डोटासरा ने कहा कि बीजेपी देश में नफरत फैला रही है. संविधान को तोड़ने की बात करते हैं. इमरजेंसी को काला दिवस मनाने की बात करते हैं. देश संविधान से चलेगा. जब इनको तीसरी बार मौका दिया है, तो ये काम करके दिखाएं. दस साल में इन्होंने कुछ किया नहीं. नफरत और उन्माद फैलाना भाजपा और आरएसएस की फितरत में है. आज तो देश में अघोषित आपातकाल है. आज देश में बेरोजगारी उच्चतम स्तर पर है. नौजवान को रोजगार चाहिए. किसान अपनी लागत पर मुनाफा मांग रहा है. लेकिन राज्य सरकार बेपरवाह है.

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बिजली-पानी को लेकर हम 1-2 अगस्त को तहसील से लेकर जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. सरकार बिजली-पानी पर चर्चा की बात कर रही है. हम चर्चा में भाग लेंगे और विधानसभा में सरकार को घेरेंगे.

एकेएस/