New Delhi, 28 जुलाई . सदन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने Monday को कांग्रेस पर निशाना साधा.
पात्रा ने कहा, “बड़ा दुखद विषय है. पूरा देश सुनना चाहता है कि किस प्रकार से शौर्य के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को किया गया, लेकिन विपक्ष, खासकर कांग्रेस, हंगामा कर रही है. वेल में उतरकर कागज फाड़ रही है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा नहीं होने दे रही है. यह भी समस्त भारतवर्ष आज देख रहा है. यह कहीं न कहीं प्रायोजित लग रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “एक तरफ ये कहते हैं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा होनी चाहिए, सर्वदलीय बैठक में इस मुद्दे पर सहमति जताते हैं और जब चर्चा शुरू होनी होती है, तो ये चर्चा नहीं होने देते हैं. कहीं न कहीं पर्दे के पीछे हमें लगता है कि विपक्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और हमारी सेना के शौर्य के साथ खड़ी नहीं है. यहां तक कि पी. चिदंबरम तो Pakistan को क्लीन चिट दे रहे हैं.”
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “विपक्ष ने फिर से चर्चा से भागने की कोशिश क्यों की. उन्होंने मांग की थी कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन जब Government इस चर्चा के लिए तैयार है, तो वे इससे क्यों भाग रहे हैं. विपक्ष आतंक और आतंकवाद पर खुली चर्चा को रोक रही है. क्या उन्हें अपने चेहरे से नकाब उतरने का डर है. आतंक और आतंकवादियों से उनका क्या संबंध है.”
उन्होंने सवाल खड़ा किया, “आखिर पी. चिदंबरम यह क्यों कह रहे हैं और सबूत मांग रहे हैं कि Pakistan का हाथ इसमें कहां से था. Pakistan जो भाषा बोल रहा है, वही भाषा चिदंबरम और कांग्रेस बोल रही है. आखिर चर्चा क्यों नहीं होनी चाहिए? उन्हें किस बात का डर है. पूरा देश यह सब देख रहा है. वे चर्चा से भाग रहे हैं और ऐसी भाषा बोल रहे हैं, जो Pakistan या देश के दुश्मनों की होती है. संपूर्ण विपक्ष के चेहरे से नकाब उतर चुका है.”
BJP MP निशिकांत दुबे ने कहा, “मैंने सुबह भी कहा था और अब दोहरा रहा हूं. आज चिदंबरम साहब ने जो कहा और सदन में जो हुआ, उससे साफ है कि कांग्रेस अब Pakistan परस्त हो गई है. कांग्रेस, चीन के सहयोग से Pakistan के आतंकवादियों को समर्थन दे रही है. उन्हें डर है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा होगी तो चीन और Pakistan की सच्चाई उजागर हो जाएगी. यह भी सामने आएगा कि आतंकवाद के नाम पर हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या कैसे हुई और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में India ने Pakistan को कैसे हराया. इस चर्चा से कांग्रेस का पिछले तीन-चार महीनों से चलाया जा रहा नाटक बेनकाब हो जाएगा. इसी कारण कांग्रेस बार-बार मुद्दा बदल रही है. उनके नेता, विपक्ष के नेता राहुल गांधी को न तो देश की चिंता है, न ही देश की सुरक्षा की. उन्हें पहलगाम में निहत्थे नागरिकों की मौत की कोई चिंता नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “‘ऑपरेशन सिंदूर’ में Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India ने जो कमाल किया है, वह अभूतपूर्व है. ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बने हमारे हथियारों ने Pakistan को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया. इस चर्चा से Pakistan और उसकी जनता के सामने उसकी हार उजागर होगी. साथ ही, Pakistan परस्त कांग्रेस पार्टी भी बेनकाब होगी. हम जब सांसद बनकर आते हैं, तो संसद में चर्चा होनी चाहिए. मुद्दों पर खुलकर परिचर्चा होनी चाहिए, न कि चीन और Pakistan परस्त राजनीति, जैसा कि कांग्रेस कर रही है.”
सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “ये लोग आतंकियों के समर्थक दिख रहे हैं. इसलिए पहलगाम की चर्चा से भाग रहे हैं. आप ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के लिए कमिटमेंट करके भाग रहे हैं और आतंकवादियों के समर्थन की बात कर रहे हैं. ये कांग्रेस का चरित्र है.
–
वीकेयू/एबीएम