भाजपा कर रही पुलिस का राजनीतिकरण, बुलडोजर न्याय अस्वीकार्य : कांग्रेस

भोपाल, 24 अगस्त . मध्य प्रदेश के छतरपुर कोतवाली में हुए पथराव और उपद्रव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ”बुलडोजर न्याय पूरी तरह अस्वीकार्य है, यह बंद होना चाहिए.” वहीं, मध्‍यप्रदेश व‍िधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि पुलिस का राजनीतिकरण किया जा रहा है.

उमंग सिंघार ने शनिवार को से कहा कि हमने मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी से मुलाकात की है. प्रदेश में पुलिस का राजनीतिकरण किया जा रहा है. भाजपा के दबाव में पुलिस कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर रही है. पुलिस को निष्पक्ष होकर कार्रवाई करनी चाह‍िए.

उन्होंने कहा कि बुलडोजर से लोगों के घर तोड़ने का अधिकार पुलिस को किसने दिया है ? भाजपा कांग्रेस को दबाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस को चुनाव में ढाई करोड़ से ज्यादा वोट मिले है. कांग्रेस के कार्यकर्ता और जनता इस प्रकार के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

उमंग सिंघार ने आगे कहा कि छतरपुर की घटना में आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए. लेकिन किसी वर्ग विशेष को परेशान करना गलत है. भितरवार की घटना में यादव वर्ग के व्यक्ति के घर तोड़े गए. क्‍योंक‍ि वेे कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे. उज्जैन में जायसवाल का घर तोड़ा गया, क्‍योंक‍ि वे कांग्रेस से जुड़े थे. सिंघार ने कहा क‍ि कांग्रेस को टारगेट किया जा रहा है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी छतरपुर मामले पर बुलडोजर की कार्रवाई का विरोध किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”अगर कोई किसी अपराध का आरोपी है, तो उसका अपराध और उसकी सजा अदालत तय करेगी. आरोप लगते ही आरोपी के परिवार को सजा देना, उनके सिर से छत छीन लेना, कानून का पालन न करना, अदालत की अवहेलना करना उच‍ित नहीं है. यह बर्बरता और अन्याय की पराकाष्ठा है.

कानून बनाने वालों, कानून के रखवालों और कानून तोड़ने वालों में फर्क होना चाहिए. सरकारें अपराधी की तरह व्यवहार नहीं कर सकतीं. कानून, संविधान, लोकतंत्र और मानवता का पालन सभ्य समाज में शासन की न्यूनतम शर्त है. जो राजधर्म नहीं निभा सकता, वह न तो समाज का कल्याण कर सकता है, न ही देश का. बुल्डोजर न्याय पूरी तरह अस्वीकार्य है, यह बंद होना चाहिए.”

बता दें कि छतरपुर में मोहम्मद पैगंबर साहब पर टिप्पणी को लेकर ज्ञापन देने पहुंची भीड़ ने बुधवार को हिंसा कर दी थी. थाने पर पथराव में पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस मामले में पुल‍ि‍स ने आरोप‍ियोंं के ख‍िलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की. हिंसा के आरोपी शहजाद हाजी के घर पर गुरुवार को बुलडोजर चलाया गया. पुलिस हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

एसएम/