दुर्ग, 24 अगस्त . छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का कांग्रेस जमकर विरोध कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा राजनीतिक द्वेषवश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दुर्ग जिले में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की विष्णु देव साय सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उनका कहना है कि भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध के चलते कांग्रेस के नेताओं को जेल में बंद कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 14 और 15 मई को जैतखाम को क्षति पहुंचाई गई थी, इससे सतनामी समाज आहत हुआ था. सतनामी समाज के लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, क्योंकि वो प्रदेश पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे. उसी मामले को लेकर बलौदा बाजार की घटना घटी और विष्णु देव साय की सरकार अपने कार्यालय तक की सुरक्षा नहीं कर सकी.
भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की साय सरकार ने सैकड़ों लोगों पर आपराधिक मामले दर्ज कर उन्हें जेल में बंद कर दिया है. कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव घटनास्थल पर सिर्फ 10 मिनट के लिए गए थे, लेकिन उन्हें झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. राजनीतिक द्वेषवश भाजपा ने ये कार्रवाई की है. इसके विरोध में हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए न कि राजनीतिक कारणों से निर्दोष लोगों को जेल में बंद कर दिया जाए.
बता दें कि बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में आगजनी और हिंसा मामले में कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव को पिछले शनिवार को भिलाई स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया था. उनकी न्यायिक रिमांड सात दिन के लिए फिर बढ़ा दी गई है. देवेंद्र यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए थे. कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई और न्यायिक रिमांड की अवधि बढ़ा दी गई.
–
एसएम/