बंगाल में भाजपा रचने जा रही इतिहास, ममता बनर्जी हो गई हैं हताश : राजीव चंद्रशेखर

नई दिल्ली, 22 मई . भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी के घर पर बंगाल पुलिस द्वारा डाले गए छापे की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा पश्चिम बंगाल में इतिहास रचने जा रही है और अपनी हार को सामने देखकर ममता बनर्जी हताश हो गई हैं.

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रदेश में अपनी करारी हार का पूर्ण विश्‍वास हो गया है, इसलिए वह छटपटाहट में भाजपा के नेताओं को परेशान कर रही हैं. ममता बनर्जी ने अपनी पुलिस से मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी के पूर्व मेदिनीपुर में कोलाघाट स्थित घर पर बिना सर्च वारंट और बिना अदालत की अनुमति के छापेमारी करवाई. इस तरह की हरकतें अक्षम्य हैं.

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि भाजपा इस बार पश्चिम बंगाल में इतिहास रचने जा रही है, क्योंकि प्रदेश की जनता भाजपा को अपार समर्थन दे रही है. इस जनसमर्थन के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह से हताश हो गई हैं. इसलिए चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा जारी है एवं ममता बनर्जी भारत सेवाश्रम और रामकृष्ण मिशन के कार्यकर्ताओं को धमकाने का प्रयास कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए ममता बनर्जी ने अपनी पुलिस द्वारा कोलाघाट स्थित परिसर में बिना सर्च वारंट या न्यायालय के अनुमति के और शुभेंदु अधिकारी की अनुपस्थिति में छापेमारी करवाई, कथित तौर पर करीब 70-80 पुलिसकर्मियों ने शुभेंदु के घर की तलाशी ली. ममता बनर्जी की पुलिस को छापे में कुछ भी नहीं मिला और वे खाली हाथ चले गए. शुभेंदु अधिकारी ने इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. अगर पुलिस के पास सर्च वारंट होता तो पुलिस उनकी मौजूदगी में तलाशी ले सकती थी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. ममता बनर्जी बौखलाहट में शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ तरह-तरह की साजिशें रच रही हैं एवं उनके भाई व बुजुर्ग माता-पिता को भी परेशान किया जा रहा है. यह स्पष्ट नहीं है कि बंगाल पुलिस उनके घर क्यों गई. मान लीजिए, अगर पुलिस घर के मालिक की गैरमौजूदगी में घर पर टूटी हुई बंदूकें, नकदी या फिर कोई ड्रग्स छोड़ जाए तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

राजीव चंद्रशेखर ने ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोलते हुए आगे कहा कि ममता बनर्जी के इस कृत्य से साफ स्पष्ट हो रहा है कि पश्चिम बंगाल की राजनीतिक तस्वीर में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है और भाजपा 30 से अधिक लोकसभा सीटों पर विजयी होने वाली है. भाजपा की संभावित प्रचंड जीत से ममता बनर्जी का वैचारिक संतुलन बिगड़ चुका है और इसीलिए वह इंडी गठबंधन को समर्थन देने के लिए तैयार हो गई हैं. पश्चिम बंगाल में बदलाव की हवा चल चुकी है और प्रदेश की जनता भाजपा के पक्ष में निर्णायक परिणाम लाने वाली है.

एसटीपी/एबीएम