इंदौर, 27 जनवरी . 76वें गणतंत्र दिवस परेड में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल नहीं हुए. इस पर भाजपा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी ने न्यूज एजेंसी से बात की.
भरतसिंह सोलंकी ने कहा, “कांग्रेस परिवार ने तीन गांधी खो दिए. महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी. पूरा देश और दुनिया उन्हें समझती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी, मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के प्रयास में, नई अफवाहें और गलत सूचनाएं फैला रही है.”
संविधान पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा, “हम लोग संविधान में विश्वास करते हैं और संविधान में सामाजिक न्याय के साथ-साथ सेक्युलरिज्म की बात भी की गई है. ये लोग कह रहे हैं कि आजादी हमें 1947 में नहीं मिली.”
“आजादी तो हमें राम मंदिर बनने के बाद मिली. भाजपा के लोग देश के युवाओं को गुमराह करना चाहते हैं. देश के इतिहास से छेड़छाड़ करना चाहते हैं. भाजपा देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है.” उन्होंने कहा कि “देश को आजादी के बाद कैसे चलाना है इसके लिए बाबा भीमराव अंबेडकर ने एक्सपर्ट की राय से संविधान बनाया. यह संविधान हमें मौलिक अधिकार देता है. यह देश संविधान से चलेगा. लेकिन, केंद्रीय गृह मंत्री संसद में भीमराव अंबेडकर पर भद्दा मजाक करते हैं.”
अमृतसर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने के प्रयास पर कांग्रेस नेता ने कहा कि “बाबा साहेब पूरी जनता के राजपुरुष थे. लोकतंत्र को बचाना है. मौलिक अधिकार बरकरार रखना है. कुछ लोग जो सामाजिक न्याय को तोड़ना चाहते हैं. देश की जनता इसके खिलाफ खड़ी है.” बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर अमृतसर में बाबा साहेब की मूर्ति पर एक युवक चढ़ गया और मूर्ति खंडित करने का प्रयास किया. इसके सामने रखे संविधान को आगे में फेंक दिया. इस पूरे मामले के बाद से पंजाब सरकार पर तमाम राजनीतिक दलों ने कड़ा प्रहार किया है.
–
डीकेएम/केआर