कांग्रेस को हतोत्साहित कर रही भाजपा : हरीश रावत

देहरादून, 8 अप्रैल . हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के क्षेत्र धर्मपुर के आईएसबीटी के निकट मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के चकराता विधायक प्रीतम सिंह सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि भाजपा प्राण-प्रण से इस कोशिश में लगी हुई है कि चाहे उनको कुछ भी करना पड़े, चुनाव जीतने के लिए वो सबकुछ करने को तैयार हैं. मगर, उनके रास्ते में सबसे बड़ी बाधक कांग्रेस है. यही कारण है कि भाजपा कांग्रेस को हतोत्साहित कर रही है.

उन्होंने कहा कि उनकी इस कोशिश ने उन सारी ताकतों को उनके विरोध में खड़ा कर दिया है जो लोकतंत्र की ताकत हैं. जब लोकतंत्र को बचाने की बात आ रही है तो प्रत्येक ताकत कांग्रेस के साथ खड़ी है. इस साझी ताकत का नाम इंडिया गठबंधन है.

उन्होंने कहा, “मुझसे किसी ने जब किसी ने पूछा कि कई लोग पार्टी छोडकर जा रहे हैं, तब मैंने कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, कोई यूं ही वेबफा नहीं होता. मजबूरियों को जब आप ढूंढने चलेंगे तो मुसोवाला से लेकर जोगीवाला तक कई मजबूरियां दिखेंगी. जिस-जिस को ताकत देने का काम किया, जिस-जिस को शक्ति मिली, वो साथ छोडकर भाग रहे हैं. इस समय लड़ाई निर्णायक है तो वे लोग भाग रहे हैं. मगर आप चिंता मत करिए, 10 कार्यकर्ता खड़े कर दिए हैं.”

स्मिता/एबीएम