पणजी, 4 मार्च . दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र के लिए पुरुष राजनेताओं के पांच शॉर्टलिस्टेड नामों में से एक उम्मीदवार का चयन करने में असमर्थ गोवा भाजपा ने इस सीट के लिए एक महिला उम्मीदवार की तलाश करने का फैसला किया है.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कोर कमेटी की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उनकी पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है और इसलिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू होने से पहले वे चाहते हैं कि महिलाएं 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरें.
सावंत ने कहा, “हमने शुरू में पांच नामों (पुरुषों के) को शॉर्टलिस्ट किया था, जिनमें से दो ने रुचि नहीं दिखाई और इसलिए जांच समिति ने तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया.”
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में इन तीन नामों पर सहमति नहीं बन पाई और उन्होंने महिला उम्मीदवारों के नाम मांगे.
उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार पहले ही महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा कर चुकी है. इसे 2029 के लोकसभा चुनाव में लागू किया जाएगा, लेकिन चूंकि हम महिलाओं का सम्मान करते हैं, इसलिए हमारी केंद्रीय टीम ने जहां भी संभव हो, जीत के आधार पर महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का फैसला किया है.”
सावंत के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव समिति ने उनसे दक्षिण गोवा सीट के लिए महिला उम्मीदवारों के नाम की सिफारिश करने को कहा है.
उन्होंने कहा, “पुरुष उम्मीदवारों के तीन नामों के साथ महिलाओं के नाम भी भेजे जाएंगे. हम इन महिलाओं के नाम भेजने से पहले सर्वेक्षण और जांच करेंगे. हम अपने कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों या विस्तारित परिवार में से उम्मीदवारों की तलाश करेंगे.
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया लंबी है और दूसरी या तीसरी सूची में नामों की घोषणा की जा सकती है.
भाजपा उत्तरी गोवा सीट के लिए केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नाइक के नाम को पहले ही मंजूरी दे चुकी है.
–
एसजीके/