नई दिल्ली, 22 जनवरी . आम आदमी पार्टी (आप) की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को समाचार एजेंसी से बात करते हुए भाजपा को भ्रष्टाचारी पार्टी बताया.
राम मंदिर में रामलला के विराजमान को एक साल पूरे होने पर ‘आप’ प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा को घेरते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने जहां पर राम मंदिर बनवाया, वहां के लोगों ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उन्होंने वहां के लोगों की जमीनों को हड़पा, उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया और बेघर कर दिया. भाजपा सरकार ने वहां पर बुलडोजर चलवा दिया. राम मंदिर बनने के बाद पहली बारिश में मंदिर की छत लीक हो गई, ऐसा वहां के पुजारी ने बताया. भाजपा बहुत भ्रष्टाचारी पार्टी है, वो ऊपर से नीचे तक पूरी तरह भ्रष्ट है. भाजपा कहती है कि उन्होंने भगवान को लाया है, वो कौन होते हैं, भगवान लाने वाले, उन्हें तो हम सबने लाया है.”
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी के दिल्ली में रैली को लेकर ‘आप’ प्रवक्ता ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
अरविंद केजरीवाल पर पंजाब पुलिस के जवान द्वारा दिल्ली में चुनाव प्रचार कराने के कांग्रेस प्रत्याशी संदीप के आरोप पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “उन्हें भाजपा की भाषा बोलनी बंद करनी चाहिए. भाजपाइयों ने पंजाबियों का जो अपमान किया है उसके लिए अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए. ऐसा नहीं करने पर दिल्ली के पंजाबी इतनी ज़ोर से बटन दबाएंगे कि भाजपा को इस बार करंट लगेगा.”
इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा था, “प्रचार कोई भी आम व्यक्ति कर सकता है, लेकिन हमारा आरोप है कि दिल्ली में पंजाब पुलिस की गाड़ियां क्या कर रही हैं? सबको पता है कि पंजाब में किसकी सरकार है. क्या दिल्ली में किसी को हरियाणा पुलिस या यूपी पुलिस की गाड़ियां दिखती हैं? बॉर्डर स्टेट के पुलिस की गाड़ियां तो यहां पर दिखती नहीं हैं, ऐसे में पंजाब पुलिस की गाड़ियां दिल्ली में क्या कर रही हैं? हमें शक है दिल्ली में पंजाब पुलिस के जरिए गलत प्रचार किया जा रहा है. अगर उन्हें दिल्ली से कार्यकर्ता नहीं मिला तो वे पंजाब, यूपी कहीं से भी अपने कार्यकर्ता लाएं. इसके लिए कोई मना नहीं करता, लेकिन पुलिस और किसी राज्य के अधिकारी कैसे चुनाव प्रचार कर सकते हैं? यह बहुत ही गंभीर मामला है.”
–
एससीएच/एएस