तेजस्वी यादव के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने पर भाजपा बिफरी, कहा – बिहार में अराजकता फैलाने वाले ही आज उठा रहे सवाल

पटना, 17 मार्च . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर सोमवार को सरकार को घेरा. उन्होंने 20 सालों में 60 हजार हत्याओं का आरोप लगाया. इस बयान के बाद भाजपा के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार को ठगने वाली और प्रदेश में अराजकता फैलाने वाली जमात आज सवाल उठा रही है.

उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “मैं तो खुली चुनौती दे रहा हूं. सत्ता में रहें या विपक्ष में, वे कसम खाएं कि क‍िसी अपराधी को टिकट नहीं देंगे. सदन के अंदर नहीं भेजेंगे. करनी और कथनी एक हो. बिहार को बर्बाद करना बंद करो. पुलिस पर गोली चलाने वाले लोग जो घड़ियाली आंसू बहाते हैं और कानून की बात करते हैं, पहले कसम खाएं कि पार्टी के अंदर अपराधियों को टिकट देना बंद करेंगे. पहले वादा विपक्ष शुरू करे, जो प्रश्न उठा रहा है. सत्ता पक्ष के लोग तो पहले ही अराजकता, जंगल राज से बाहर निकलकर सुशासन बहाल करने का संकल्प ले चुके हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को अपने घर के अंदर झांक लीजिए. क्या-क्या हाल होता था? आज भी कौन-कौन लोग साथ बैठते हैं. इन सब से मुक्ति का अभियान शुरू कीजिए, प्रयास कीजिए.

इधर, मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि कम से कम अपराध पर बोलने का राजद को कोई अधिकार नहीं है. अपराध शब्द का कहीं से इजाद हुआ है, वो राजद के द्वारा हुआ है. 90 के दशक में जितना अपराध बिहार में हुआ, वह पूरे देश में भी नहीं हुआ. बिहार पूरे देश में बदनाम हो गया.

उन्होंने आगे कहा कि राजद के शासन में बिहार को लूटने का काम किया गया. वे आज अपराध पर बोल रहे हैं. तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “900 चूहे खाकर बिल्ली हज करने चली. अब यहां सुशासन की सरकार है, अगर कोई घटना घटती है तो यहां तुरंत कार्रवाई होती है. स्पीडी ट्रायल करके सजा कराई जाती है. अपराधी अगर सिर उठाता है तो यहां जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जाती है. इसके अलावा भी अपराध को खत्म करने की जरूरत होगी तो एनकाउंटर शुरू किया जाएगा. गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा.

एमएनपी/