New Delhi, 23 जुलाई . Samajwadi Party (सपा) के सांसद राजीव राय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोकतंत्र को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया है.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए ‘वोट की लूट’ जैसे हथकंडे अपना रही है. किसी का भी ध्यान के देश के जरूरी मुद्दे पर नहीं जाए. इसके लिए वो लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है , जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने अखिलेश यादव की हाल ही में वायरल हुए एक फोटो का जिक्र किया, जिसमें वह भी शामिल थे और जिसे लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया.
हाल ही में Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक फोटो वायरल हुई, जिसमें वह New Delhi की एक मस्जिद में सपा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह के साथ नजर आए. इस फोटो को लेकर विवाद खड़ा हो गया, क्योंकि कुछ लोगों ने दावा किया कि मस्जिद में सपा का कार्यालय बनाकर Political बैठक की गई.
इसी फोटो पर Samajwadi Party के सांसद ने तंज कसते हुए कहा, “मंदिर-मस्जिद जाने या किसी के बुलावे पर बैठने के लिए क्या परमिशन चाहिए? इसमें विरोध की क्या बात है?”
उन्होंने भाजपा को ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वाला करार देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियां इसे कभी माफ नहीं करेंगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि सपा सड़क से लेकर सदन तक इस ‘लोकतंत्र की लूट’ के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी.
भाजपा के कुछ नेताओं के वायरल वीडियो पर भी राय ने निशाना साधा और कहा कि भाजपा को अपने नेताओं के कृत्यों पर जवाब देना चाहिए, न कि ध्यान भटकाने की कोशिश करनी चाहिए.
उन्होंने भाजपा के नेता जमाल सिद्दीकी पर भी तीखा हमला बोला और ‘दलाली’ का आरोप लगाया और मीडिया से भी अपील की कि वह सच की लड़ाई में साथ दे, क्योंकि देश इसे देख रहा है.
–
एसएचके/एएस