चुनाव आयोग को भाजपा ने ‘हाईजैक’ किया : प्रणव झा

पटना, 4 अगस्त . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने Monday को एसआईआर को लेकर कहा कि चुनाव आयोग को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है. मतदाता पुनरीक्षण में मृत व्यक्तियों के नामों का भी सत्यापन कर दिया गया और जिन्होंने कागज जमा नहीं किया, उनका फॉर्म भी जमा कर दिया गया.

बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा और बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने संयुक्त रूप से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.

राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने बिहार में चुनाव आयोग को ओवरटाइम करने भेजा था. सूबे के लगभग प्रत्येक जिले में मतदाताओं के नाम काटने की कवायद की गई, जो हड़बड़ी में गड़बड़ी की ओर इंगित करता है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर हो रहे मजाक की भर्त्सना करती है. साथ ही विसंगतियों को अविलंब सुधार करने के बाद ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने की मांग करती है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार में भाजपा की कठपुतली बनकर काम कर रहा है. चिन्हित करके नाम काटे जा रहे हैं और उनका मतदाता सूची में क्रमांक बदला जा रहा है. साथ ही मृत को जीवित दिखाया जा रहा है और जीवित मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं. इन भारी विसंगतियों के कारण चुनाव आयोग की मंशा पर प्रश्नचिन्ह लगता है. चुनाव आयोग ने जितने कम समय में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया है, वह खुद संशय पैदा करती है.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री, बिहारीगंज एवं उदाकिशुनगंज से विधायक रह चुके डॉ. रविंद्र चरण यादव और बेगूसराय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार ने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने डॉ. यादव का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि रविंद्र चरण यादव जैसे ऊर्जावान और लोकप्रिय नेता का कांग्रेस में आना इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव की लहर शुरू हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों एवं समुदायों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने नीरज कुमार का भी पार्टी में स्वागत किया.

एमएनपी/एबीएम