भाजपा ने सत्ता के लिए समझौता नहीं किया है : विजय सिन्हा

बक्सर, 22 अप्रैल . बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के नेता विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि भाजपा ने बिहार में सत्ता के लिए समझौता नहीं किया है.

विजय कुमार सिन्हा ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “भाजपा ने बिहार में सत्ता के लिए समझौता नहीं किया है, यह कांग्रेस और राजद के लोग सुन लें. भाजपा ने बिहार में सुशासन के लिए और प्रदेश की बर्बादी रोकने के लिए समझौता किया है.” उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार के उत्थान और कल्याण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है.

राजद नेता तेजस्वी यादव के बिहार में सरकार बनाने के दावे को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि किसी के सपना देखने में कोई हर्ज नहीं है. लेकिन, बिहार में ‘सोने का चम्मच’ लेकर जन्म लेने वाले सफल नहीं होने वाले हैं. बिहार में जो जमीन पर पसीना बहाकर जनता की सेवा के भाव से बिहार का सम्मान बढ़ाएगा, वही अब जनता का विश्वास जीत पाएगा. बिहार में एनडीए की सरकार हमेशा बिहार और बिहारवासियों की सेवा के लिए तत्पर है.

इससे पहले उपमुख्यमंत्री मंगलवार को बक्सर पहुंचे और किसान कल्याण संवाद सह युवा किसान सम्मान यात्रा समारोह में हिस्सा लिया और अन्नदाता किसानों से सीधे संवाद कर उनकी बातें सुनीं. उन्होंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ हर खेत, हर गांव, और हर किसान तक नहीं बल्कि हमारे प्रदेश के युवाओं में आधुनिक खेती और खेती आधारित व्यवसायों के लिए उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित करने वाली यात्रा है. इसे लेकर किसान भी उत्साहित हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार किसानों की बेहतरी और उनके उत्थान के लिए दर्जनों योजनाएं और कार्यक्रम चला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह यात्रा बिहार के किसानों के जीवन में बदलाव की एक नई उम्मीद पैदा करेगी.

एमएनपी/एकेजे