भाजपा ने पैसे के दम पर लोकतंत्र को पंगु और निकम्मा बना दिया है : मनोज पांडेय

रांची, 12 नवंबर . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में एक चुनावी सभा में पीएम मोदी पर विधायकों को भेड़-बकरियों की तरह खरीदने का आरोप लगाया है. इस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता मनोज पांडेय ने खड़गे के बयान का समर्थन किया है.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “इतना पैसा हो गया है कि अब वह उस पैसे का करेंगे क्या? जब किसी राजनीतिक पार्टी के पास अकूत धन-संपत्ति हो, तो उसका क्या उपयोग होगा? वे विधायक खरीदने, सरकार गिराने, या किसी पार्टी को पूरी तरह से हाइजैक करने और विलय करवाने के काम में इस पैसे का उपयोग करते हैं. इन्होंने इस पैसे का दुरुपयोग किया है. इस पैसे की बदौलत ही उन्होंने लोकतंत्र को पूरी तरह से निकम्मा और पंगु बना दिया है.”

इसके बाद उन्होंने बुधवार को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण पर अपनी पार्टी की तैयारियों पर कहा, “पिछली बार विपक्षी पार्टी ने 65 सीटें जीतने का दावा किया था, लेकिन वे सिर्फ 25 सीटें ही जीत पाईं. अब इस बार उनके नेता बाबूलाल मरांडी का कहना है कि वे 51 सीटें जीतेंगे. अगर 51 की बात हो रही है, तो इसका मतलब है कि उनका प्रदर्शन 14-15 सीटों तक सीमित रहेगा. इन आंकड़ों और उनके आत्मविश्वास को देखकर, मैं यह कह सकता हूं कि उनकी स्थिति इस बार भी पिछले बार जैसी ही होगी.”

उन्होंने आगे कहा, “वहीं, हमारे नेताओं की सभाओं में जो भारी भीड़ उमड़ती है और जिस तरह का उत्साह देखने को मिलता है, उससे यह साफ दिखता है कि इस बार जनता का मूड हमारे पक्ष में है. इसके आधार पर हम कह सकते हैं कि पिछली बार की तुलना में इस बार हमें ज्यादा बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है और हम पिछली बार से कहीं ज्यादा सीटें जीतेंगे.”

पीएसएम/जीकेटी