बारामूला, 25 सितंबर . भाजपा की तरफ से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेवापर्व समारोह पर विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें Prime Minister Narendra Modi के प्रेरणादायक जीवन यात्रा और उल्लेखनीय योगदान को दिखाया गया.
बारामूला के करियप्पा पार्क में आयोजित इस प्रदर्शनी में Thursday को भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया. बारामूला के भाजपा जिला अध्यक्ष गुलाम हुसैन डार और जम्मू-कश्मीर के भाजपा सह प्रभारी एडवोकेट साजिद यूसुफ शाह ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
जम्मू-कश्मीर भाजपा के सह मीडिया प्रभारी एडवोकेट साजिद यूसुफ शाह ने से बात करते हुए कहा, “आज हम बारामूला जिले में हैं, जहां GST सुधार पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.”
उन्होंने कहा कि भाजपा ने आम लोगों से जुड़ने, उन्हें GST सुधार से होने वाले फायदों के बारे में बताने और उपयोगी जानकारी साझा करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया है. यह दिखाता है कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में GST स्लैब कैसे कम किया गया है और इससे व्यापार करना कितना आसान हुआ है.
यूसुफ शाह ने कहा, “यह प्रदर्शनी सिर्फ उपलब्धियों का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह कड़ी मेहनत, ईमानदारी और सेवा के मूल्यों की याद दिलाती है. यह इस बात का उदाहरण है कि पीएम मोदी ने आधुनिक India में नेतृत्व की परिभाषा को कैसे बदल दिया है.”
भाजपा जिला अध्यक्ष गुलाम हुसैन डार ने से बात करते हुए कहा कि Prime Minister मोदी कभी दूसरों की तरह केक या पार्टी कर अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं. वह देश के साथ इस दिन को मनाते हैं. हम लोगों ने रक्तदान के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी.
इस प्रदर्शनी में आपको हर होर्डिंग पर Prime Minister मोदी की गतिविधि, प्रोग्राम सहित अन्य गतिविधि देखने को मिलेगी. हर होर्डिंग से लोगों को कुछ न कुछ सीखने को मिलता है.
भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों, खासकर युवा पीढ़ी को Prime Minister मोदी की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता, देश के प्रति उनकी आजीवन प्रतिबद्धता और समृद्ध India के निर्माण के लिए उनकी अथक कोशिशों के बारे में जागरूक करना है.
–
एसएके/वीसी