भाजपा बिखर चुकी है, कांग्रेस 70 से ज्यादा सीटें जीतेगी : हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान

नई दिल्ली, 31 अगस्त . हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ने लगा है. तमाम राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं और अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं.

इसी बीच, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा पूरी तरह से बिखर चुकी है और उनके नेता अपनी जमीन तलाशने में असमर्थ हैं.

उदयभान ने कहा कि भाजपा के नेता अपनी जमीन तलाशने में असमर्थ हैं, भाजपा पूरी तरह बिखर चुकी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हाथ खड़े कर चुके हैं कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है. इस बार के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. भाजपा को 20 सीट भी नहीं मिलने वाली है. दूसरी तरफ, कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है, कांग्रेस पार्टी जनता के बीच रहती है. कांग्रेस प्रदेश की 70 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का मत प्रतिशत 28 फीसदी से बढ़कर 47 फीसदी हो गया है, जबकि भाजपा का मत प्रतिशत 58 फीसदी से घटकर 46 फीसदी हो गया है. इसके अलावा लोकसभा में कांग्रेस ने हरियाणा की पांच सीटों पर जीत दर्ज की है और तीन सीटों पर बहुत कम अंतर से चुनाव हारी है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अन्य नेताओं के साथ बैठक में चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. कुमारी शैलजा के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगी या नहीं, यह दीपक बावरिया ही बता सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए एक अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, चार अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है. नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी.

पीएसके/एएस